छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम करायेगी 27 से दो दिवसीय तीज मिलन समारोह

बालविकास मंत्री करेंगी शुभारंभ और राज्यपाल करेंगी समापन

दुर्ग! महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर द्वारा दो दिवसीय तीज मिलन कार्यक्रम के लिए निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन की उपस्थिति में निगम अधिकारियों की बैठक ली गई। उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम की व्यापक स्तर पर तैयारी करने निर्देश दिये। बैठक में दो दिवसीय कार्यक्रम की रुपरेखा बनायी गयी। अतिथियों का स्वागत से लेकर कार्यक्रम संपादन करने तथा स्टाल आदि की व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक में आयुक्त श्री बर्मन के अलावा संस्कृति एवं विरासत पर्यटन प्रभारी सोहन जैन, महिला एवं बाल विकास प्रभारी श्रीमती गायत्री साहू, लोक कर्म प्रभारी दिनेश देवांगन, वित्त प्रभारी प्रवीर मोहन पिंटू, राजस्व प्रभारी शिवेन्द्र परिहार तथा निगम के अधिकारीगण, महात्मागांधी एवं चंद्रशेखर आजाद स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे। इस संबंध में महापौर श्रीमती चंद्राकर महापौर परिषद के पदधिकारियों के साथ रायपुर जाकर महामहिम राज्यपाल अनुसुईया उइके से भेंट कर उन्हें कार्यक्रम के लिए सादर आमंत्रित की है।

उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर के मार्गदर्शन में दो दिवसीय तीज मिलन कार्यक्रम की योजना बनायी गयी है। जिसका उद्घाटन 27 अगस्त को महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिल भेडिय़ा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया जाएगा, तथा 28 अगस्त को महामहिम राज्यपाल अनुसुईया उइके छत्तीसगढ़ शासन की उपस्थिति में समापन किया जावेगा। इस दौरान महिलाओं का विभिन्न प्रतियोगिताएॅ करायी जाएगी। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में इस शहर के उत्कृष्ट विभूतियों को सम्मानित किया जावेगा। इस पर विस्तार से चर्चा की गई।  कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल, विधायक अरुण वोरा, राज्य सभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय, सभापति राजकुमार नारायणी, तथा समस्त महापौर परिषद के पदाधिकारीगण उपस्थित रहेगें। सभी अतिथयों को कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया गया है।

Related Articles

Back to top button