छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सर्व वैश्य सभा मे समाज को और अधिक मजबूत करने पर बल दिया

भिलाई। सर्व वैश्य सभा की बैठक जुनवानी रोड के एमपी हाल में संपन्न हुए जिसमें सभी सर्व वैश्य समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस अवसर पर के पी केसरी ने अपने संबोधन में कहा कि वैश्य समाज के तमाम उपजातियां घटक के व्यक्तित्व परिवार के प्रगतिशील विचारधारा से जुड़े हुए हैं हम वैश्य है। इसका हमें गर्व है देश की वर्तमान सामाजिक राजनीतिक व्यवस्था में वैश्य समाज का राजनीतिक के मानचित्र पर कोई पहचान नहीं बनाए है हम खंडित है आपस में अलग-थलग पड़े हुए हैं।

 

आज देश में 700 जातियां निवास करती है विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत जाति समीकरण पर आधारित है ऐसे में वैश्य समाज देश की वर्तमान जनसंख्या में 35 की हिस्सेदारी अकेले रखता है क्षमता और अपने वोट से विधायक और सांसद बनने की टुकड़ों में रहकर हम एक पार्षद भी नहीं चुन पाते हम कैसे मजबूत हो इस पर विचार करने की आवश्यकता है। इसके प्रति संवेदनशील होना होगा समाज के अंदर 1980 से 1990 में जन्मे की संख्या काफ ी है जो लोग कमजोर हैं, दिव्यांग विधवा है उनकी आयु परिवारिक जीवन जीने की है हमें उनकी आवश्यकता अनुसार उन्हें विवाह के बंधन में जोडऩे हेतु पहल करने की आवश्यकता है।

Related Articles

Back to top button