छत्तीसगढ़

तीसरी आंख से ई-चालान शुरू, पहले दिन ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 105 वाहन चालक फंसे

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- शहर में लगातार तिराहे-चौराहों पर लग रहे जाम से लोगों को छुटकारा दिलाने के साथ ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ई-चालान की कार्रवाई मंगलवार से ट्रैफिक पुलिस ने शुरू कर दी। पहले दिन राजधानी के प्रमुख चौराहों पर स्मार्ट सिटी योजना (आइटीएमएस) के तहत लगाए गए एनपीआर कैमरे में ट्रैफिक नियमों को तोड़ते कैद हुए 105 वाहन चालकों को वाहन नंबर के आधार पर ई-चालान उनके पते पर भेजा गया। सभी वाहन चालकों का सौ रुपए का ई-चालान काटा गया।

डीएसपी ट्रैफिक सतीश सिंह ठाकुर ने बताया कि शहर के 42 चौराहों पर आए दिन लोगों को जाम में फंसना पड़ता है। उन चौराहों पर आइटीएमएस सिग्नल प्रणाली का उपयोग कर वाहनों पर कैमरों से 24 घंटे नजर रखी जा रही है। गलत दिशा से आने वाले वाहन चालकों द्वारा सिग्नल जंप करने, स्टाप लाइन उल्लंघन, मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाने, जेब्रा क्रासिंग पर वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ रोज सौ रुपए की ई-चालानी कार्रवाई होगी। शराब पीकर वाहन चलाने वाले दोपहिया एवं चौपहिया वाहन चालकों का लाइसेंस तत्काल निलंबित किया जाएगा। शहर के तेलीबांधा चौक, भगत सिंह चौक, शास्त्री चौक, फाफाडीह चौक, घड़ी चौक, जयस्तंभ चौक, शारदा चौक, स्टेशन चौक, लाखे नगर चौक सहित अनेक चौराहों पर एनपीआर कैमरे लगाए जा चुके हैं। यहां सुबह-शाम ट्रैफिक जाम की स्थिति रहती है। वहां पर अतिरिक्त बल की ड्यूटी लगाकर जाम की स्थिति से निपटा जाएगा। वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं अन्यथा कैमरे में नियम तोड़ते हुए कैद होने पर फोटो समेत नोटिस उनके पते पर भेजा जाएगा।

 

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button