छत्तीसगढ़

बेमेतरा वार्ड 11 में बढ़ चढ़कर लगाव रहे कोरोना टीका

छत्तीसगढ़ बेमेतरा :-कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर के बाद अब लोगों में टीका के प्रति लगातार उत्सुकता बढ़ती जा रही हैं साथी शहर के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस टीकाकरण अभियान में लोगों की भागीदारी लगातार बढ़ती जा रही हैं कई संस्थाओं , सामाजिक संगठनों द्वारा वैक्सीनेशन हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इसी बीच बेमेतरा नगर के वार्ड क्रमांक 11 बाबा रामदेव वार्ड में कुल 130 लोगो क़ा टीका करण हुआ जिसमे कृष्णा विहार में 60 व गंजपारा आंगन बाड़ी में 70 लोगो क़ा टीका करण हुआ नीतू कोठारी ने बताया कि..
वार्ड ही नहीं अपितु पूरे जिले में वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत हो इसके लिए हम सभी युवाओं को आगे आना होगा वह मैं सभी युवाओं से अपील करती हूं कि आओ वैक्सीनेशन की इस प्रक्रिया में भाग ले भारत को कोरोना तीसरी लहर से बचायें
इस टीकाकरण में नगर पालिका बेमेतरा ,स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा मितानिन वर्षा शर्मा, मिथलेश चक्रधारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा पाठकर, क्षमा साहू क़ा विशेष सहयोग रहा

Related Articles

Back to top button