केशकाल विधायक संतराम नेताम ने किया टीकाकरण अभियान शुभारंभ

कोंडागांव/केशकाल। राज्य शासन के निर्देशानुसार 18 से 44 वर्ष तक नागरिकों हेतु टीकाकरण अभियान रविवार से कोंडागांव जिले में प्रारंभ कर दिया गया हैं। केशकाल में इसका स्थानीय विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने शासकीय कन्या उच्च. माध्यमिक विद्यालय में बने वैक्सीन टीकाकरण केंद्र पर किया। शुभारंभ के पश्चात केशकाल की समीरा अली उम्र 30 वर्ष ने कोरोना का पहला टीका लगवाया है।
बता दें कि राज्य शासन के आदेशानुसार जिले में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के सभी युवाओं का कोविड-19 टीकाकरण आज से प्रांरभ हो गया है। इस आयु वर्ग के सभी युवाओं का टीकाकरण तीन चरणों मे संपन्न किया जायेगा। प्रथम चरण में अंत्योदय परिवार के हितग्राहियों का तथा द्वितीय चरण में बीपीएल परिवार और तृतीय चरण में एपीएल परिवारों के हितग्राहियों का टीकाकरण किया जायेगा। इसी तारतम्य में आज केशकाल के शासकीय कन्या उच्च. माध्यमिक विद्यालय में 18 से 44 वर्ष तक के आयुवर्ग के अंत्योदय कार्डधारी लोगों कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है जिसका शुभारंभ केशकाल विधायक संतराम नेताम द्वारा किया गया है। यहां पहले दिन के लिए कुल 150 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं विधायक संतराम नेताम ने पर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण हेतु जागरूक करने व समस्त अंत्योदय कार्डधारियों को कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है।