सुराजी गांव योजना की दें जानकारी

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ मुगेली- सुराजी गांव योजना अंतर्गत जनपद पंचायत मुंगेली के सीईओ आरएस नायक द्वारा पंचायत सचिवों की 100 बिंदु प्रपत्र की जानकारी की समीक्षा ग्राम पंचायतवार की गई। उन्होंने सचिवों को कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में सुराजी गांव योजना का नारा लेखन एवं बेनर सार्वजनिक स्थल में लगाकर ग्रामीणों को योजना के बारे में जानकारी प्रदान करें।
उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर सुराजी गांव समिति बनाकर समुदाय के सहयोग से नाला विकास, गौठान निर्माण, समुदायिक घुरुवा निर्माण एवं बाड़ी के लिए स्थल का चयन कर प्रस्ताव तत्काल जनपद पंचायत मुंगेली को उपलब्ध कराएं। प्रथम चरण में 25 ग्राम पंचायतों का चयन सुराजी गांव योजना के लिए प्रस्तावित है। सुराजी गांव योजना छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरुवा, घुरवा अउ बाड़ी को बचाना है। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, मनरेगा योजना, पेंशन योजना, लोक सेवा गारंटी योजना में प्राप्त आवेदन पत्रों का समय सीमा के भीतर निराकरण करने, लोकसभा चुनाव के लिए मुलभूत सुविधा रैंप, बिजली, पानी, शौचालय, पहुंच मार्ग, भवन मरम्मत एवं छाया व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117