छत्तीसगढ़
संपर्क फाउंडेशन ने किया शिक्षक नीलकंठ को सम्मानित

कोंडागांव। शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था “संपर्क फाउंडेशन” ने नीलकंठ साहू , सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला मारीगुड़ा, संकुल बकोदागुड़ा, विकासखण्ड कोंडागांव, जिला कोंडागांव को “संपर्क फाउंडेशन नवाचारी” पुरस्कार से सम्मानित किया। शिक्षक नीलकंठ साहू ने बताया कि संपर्क फाउंडेशन ने छोटे-छोटे बच्चो को पढ़ाने के लिए अनोखा किट तैयार किया है जिसका उपयोग हम बेहतरीन व रोचकता के साथ सिखाने में करते हैं जिससे बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि और विधालय के प्रति पालकों में जागरूकता देखने को मिली है। अभी कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते बच्चों को पढ़ाने के लिए स्थानीय स्तर पर शिक्षक सारथी के साथ साथ शिक्षकों द्वारा ऑफलाइन ऑनलाइन पढ़ाई संचालित किया जा रहा है।