छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
नवजात को लेकर अस्पताल आए दंपति, एक महिला की गोद में छोड़ गायब हो गए

दंपति ने कहा कि उन्हें पर्ची बनवाना है, बच्चे को 10 मिनट के लिए पकड़ने को कहा
जब वे नहीं लौटे तो महिला ने चाइल्ड लाइन को दंपति के चले जाने की सूचना दी
दुर्ग. जिला अस्पताल दुर्ग में एक दंपत्ति नवजात बालक को एक महिला को देकर चले गए। दोनों ने यह कहा कि, हम अस्पताल की पर्ची नहीं बनाए हैं। इसलिए पर्ची बनाकर आते हैं। इसके बाद दोनों लौटे ही नहीं। महिला ने दो दिनों बाद चाइल्ड लाइन को सूचना दी। जिस पर चाइल्ड लाइन की टीम ने जिला अस्पताल पहुंचकर बच्चे को एनआईसीयू में शिफ्ट करवाया। फिर सीडब्ल्यूसी को सूचना दी।
शनिवार रात एक युवती और एक युवक जिला अस्पताल आए। वो सीधे कैजुअल्टी के पास पहुंचे। वहां बैठी एक महिला से पर्ची बनवाना भूल जाने की बात कहते हुए बच्चे को उन्हें पकड़ने कहा। महिला ने भी बच्चे को गोद में ले लिया। फिर दोनों वहां से चले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।