छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
उत्कर्ष योजनांतर्गत प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित, Applications invited for admission under Utkarsh scheme

दुर्ग / अनुसूचित जाति, जनजाति, विद्यार्थी उत्कर्ष योजनांतर्गत कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों से कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस वर्ग के विद्यार्थी अपने अध्ययनरत संस्था के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित मापदंड के अनुसार आरक्षित वर्ग विद्यार्थी के पालक की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए। विद्यार्थी को राज्य का मूल निवासी एवं सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र धारी होना चाहिए। चयनित विद्यार्थियों को उत्कृष्ट आवासीय शिक्षण संस्थाओं में नि:शुल्क शिक्षा एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर 7 मार्च को चयन परीक्षा आयोजित किया जाएगा ।