Uncategorized

*साजा एसडीएम कार्यालय का बाबू रिश्वत लेते पकड़ाया ACB ने की कार्यवाही*

*सेमरिया ग्राम के प्रार्थी से 1 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी*

 

बेमेतरा:- जिले के साजा नगर मुख्यालय स्थित एसडीएम कार्यालय में पदस्थ एक बाबू (हनी सिंह कश्यप) पर एन्टी करप्शन ब्यूरो रायपुर की टीम ने छापेमारी की कार्यवाही कर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ज्ञात सूत्रों के अनुसार उक्त आरोपी बाबु ने सेमरिया निवासी प्रार्थी राजकुमार रजक से 1 लाख रुपये की मांग करते हुए मुआवजे की राशि वाली फाइल को पेंडिंग कर दिया था प्रार्थी द्वारा बार बार निवेदन किये जाने के बाद जाने के बाद भी उक्त आरोपी बाबू ने फ़ाइल को आगे नही बढ़ाया,राजकुमार रजक ने मृतक के मुआवजे के लिए बार बार गुहार लगाई लेकिन बाबू ने पहले किश्त के रूप में 50 हजार रुपये देने की मांग की बाकी के 50 हजार को मुआवजे की रकम मिलने के बाद देने की बात कही। जिस वजह से परेशान होकर प्रार्थी ने एन्टी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई इस तरह से एसीबी की टीम ने रंग लगे रुपये को देकर और ओडियो रिकॉर्ड के माध्यम से साजा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय साजा पहुँच कर छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया।

 

*लगातार हो रही थी शिकायत*

 

आरोपी हनी सिंह कश्यप से आमजन और नगरवासी परेशान थे हर किसी छोटे कार्यो के लिए पैसों की मांग की जाती थी जिसके लिए पूर्व में भी हुए शिकायत के बाद बच निकलता था लेकिन आज एंटी करप्शन ब्यूरो के हत्थे चढ़ ही गया, मामले में प्रार्थी राजकुमार ने उक्त आरोपी की अनचाहे मांग से परेशान होकर एसीबी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नगद रकम लेते हुए आरोपी हनी सिंह कश्यप को रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार किया है, एसीबी टीम की ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को बेमेतरा स्थित कोबिया जेल के लिए भेज दिया है।

 

*कार्यवाही की भनक लगते दफ्तर से अधिकारी कर्मचारी भाग खड़े हुए*

 

चौकाने वाली बात ये रही कि एसीबी टीम की कार्यवाही के दौरान अनुविभागीय अधिकारी के दफ्तर से सभी कर्मचारी और अधिकारी नादरद हो गए। जबकि किसी भी अधिकारी ने अपनी जवाबदेही से मुंह मोड़ते हुए स्थानीय मीडिया से बात करना उचित नही समझा न ही फोन पर किसी भी प्रकार किया।

Related Articles

Back to top button