#IBC24MINDSUMMIT : नए भोपाल में तेजी से हो रहा विकास, लेकिन पुराने भोपाल में काम सुस्त? किशन सूर्यवंशी ने बताया क्या है माजरा

भोपाल: IBC24MINDSUMMIT, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।
नए भोपाल में तेजी से हो रहा विकास, लेकिन पुराने भोपाल में काम सुस्त?
IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के अगले सेशन में भोपाल महापौर मालती राय, छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके और भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने शिरकत की। इस सेशन का नाम शहर सरकार, कितनी दमदार? रखा गया है। जहां शहरी राजनीति से जुड़े कई सवाल पूछे जाएंगे। जब भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी से पूछा गया कि नए भोपाल में तेजी से हो रहा विकास, लेकिन पुराने भोपाल में काम सुस्त है तो इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम कभी विकास में भेदभाव नहीं करते हैं। जब हम सोचते हैं तो समग्र भोपाल के बारे में सोचते हैं। हमने पूरे शहर में विलंब किए बिना हर समस्या का निराकरण करने का काम किया है।
यहां देख सकेंगे IBC24 MIND SUMMIT का लाइव प्रसारण