New BJP President: क्या इस नेता को मिलने जा रही है BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान?.. कयासों के बीच आया ये चौंकाने वाला जवाब..

BJP New National President Name: नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर तीसरी पारी की शुरुआत कर चुके है। संसद में बजट भी लाया जा चुका है और इस तरह से देश और देश के सियासी दल भी चुनावी मोड से बाहर आ चुके हैं लेकिन इन सबके बीच एक सवाल अभी भी सुर्ख़ियों में हैं कि आखिर भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? ऐसा इसलिए क्योंकि मौजूदा नेशनल प्रेजिडेंट जेपी नड्डा अब केंद्र में मंत्री बनाये जा चुके है। भाजपा की संगठन नीति के मुताबिक भी किसी नेता के पास एक से अधिक पद नहीं होते। तो अब बड़ा सवाल यही है कि पार्टी किसे कमान सौंपेगी?
who will new bjp national president?
इस नेता का उछला नाम
BJP New National President Name: पिछले दिनों कई चौंकाने वाले नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मीडिया में सामने आये थे। इनमें पूर्व सांसद स्मृति ईरानी और युवा नेता अनुराग ठाकुर के नामों पर भी चर्चा थी। सूत्रों का दावा यह भी था कि पार्टी दक्षिण में खुद को मजबूत करने की कोशिश में हैं लिहाजा तमिलनाडु के स्टेट हेड अन्नामलाई को अध्यक्ष बनाया जा सकता हैं लेकिन, अब एक नए नाम ने इस कमान के लिए जोर पकड़ा है और वो है महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस। पिछले कुछ दिनों से उनके नाम पर सहमति बनने की खबर सोशल मीडिया और मीडिया में पढ़ी जा रही है लेकिन खुद उन्होंने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
क्या बोले फडणवीस?
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाएं जाने की चर्चा को विराम लगाने की कोशिश की है। महाराष्ट्र के नागपुर में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ये चर्चा सिर्फ मीडिया ने ही शुरू की हुई है और ये सिर्फ मीडिया तक ही सीमित है। यानी साफ है कि फडणवीस ने भाजपा अध्यक्ष बनने की अटकों पर फिलहाल विराम लगा दिया है।
चौंकाने वाला होगा नाम
BJP New National President Name: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के बाद जब केंद्र में नई सरकार का गठन हुआ तो मोदी कैबिनेट में के बाद भाजपा के वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत कई अन्य दिग्गज नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है। इसलिए माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम चौंकाने वाला हो सकता है।
4.35pm | 2-8-2024Nagpur | संध्या. ४.३५ वा. | २-८-२०२४नागपूर.
LIVE | Media Interaction #Maharashtra #Nagpur https://t.co/9epbxpEPYL
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 2, 2024