खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लोकनिर्माण मंत्री साहू ने नदी और नाला पर पुल निर्माण का किया शिलान्यास, Public Works Minister Sahu laid the foundation stone for the bridge construction on the river and drain

दुर्ग। प्रदेश के गृह एवं लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू  आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत क्षेत्र की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी करते हुए अंडा-जंजगीरी-पाऊवारा मार्ग में पाऊवारा नाला पर, अंडा-निकुम मार्ग में तांदुला नदी पर और चिरपोटी से कातरो मार्ग में नाला पर उच्चस्तरीय पुलमय पहुँच मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा  कि उक्त निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ किया जायेगा और उच्चस्तरीय पुल बन जाने से आवागमन सुचारु रूप से बारहमासी सुलभ होगा।

Related Articles

Back to top button