Uncategorized

बोड़ला: मड़ई मेला से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को मिली नई पहचान-पीताम्बर वर्मा



बोड़ला : ब्लाक कांग्रेस कमेटी बोड़ला के अध्यक्ष *श्री पीताम्बर वर्म ने ग्राम भलपहरी में आयोजित मड़ई मेला कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मड़ई मेला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने का काम हो रहा है। राज्य की सरकार भी छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा को सहेजने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ यहा के तीज-त्यौहारों में शासकीय अवकाश देने की शुरूआत की गई है। नौकरी में भी स्थानीय लोगों को अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में मड़ई मेला खुशियों का त्यौहार है। गांव के लोग आपसी-भाईचारें के बीच इस मेले को आयोजित कर मनाते हैं। इस तरह का आयोजन गांव में होता रहे और आप सभी सुख-शांति से सद्भावनापूर्वक रहे यहीं कामना है। पीताम्बर वर्मा जी ने
सभा में कहा कि हमारे किसान ही इस प्रदेश और देश की नींव और अर्थव्यवस्था है। किसान मजबूत होंगे तो गांव और प्रदेश मजबूत होगा, देश मजबूत होगा। और कहा कि किसानों के साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए राज्य की सरकार सदैव सबके साथ है। गांव में गौठान बनने से होने वाले फायदे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गौ-पालकों से दो रुपए किलों की दर से गोबर खरीद रही है। किसानों को लाभान्वित करने सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं। इससे किसानों में आर्थिक समृद्धि आएगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के कार्य किए जा रहे हैं। बिजली बिल भी हाफ किया गया है। स्थानीय बेरोजगारों की भर्ती भी शुरू कर दी गई है। 36 में से 24 वादे पूरे कर दिए गए हैं, जल्दी ही शेष वादों को भी पूरा कर दिया जायेगा। कार्यक्रम में सरपंच संघ जिलाध्यक्ष श्री अमरसिंह वर्मा जी, जिला पंचायत सदस्य मुखीराम मरकाम जी,श्री श्याम तम्बोली जी समाज सेवी कवर्धा,श्री गोरेलाल चन्द्रवंशी सचिव सरपंच संघ बोड़ला, श्री अमित वर्मा युवा कांग्रेस बोड़ला, श्री चैन सिंह सरपंच भलपहरी,बजरहा पटेल,पंडित राम पटेल, मालिक राम पटेल, गुलाल पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button