Crimeखास खबरछत्तीसगढ़

बिगब्रेकिंग: चिल्फ़ी थाना की बड़ी कार्यवाही 80 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

अवैध मादक पदार्थ गांजा की कीमत 8 लाख रुपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन महिंद्रा पिकअप कीमती 3 लाख रुपये जप्त

कूल 11 लाख रुपये का मसरुका जप्त

कवर्धा, चिल्फ़ी: दिनांक 14.05. 2021 को थाना चिल्फी जिला कबीरधाम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि एक महिंद्रा पिकअप वाहन में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा भरकर रायपुर कवर्धा की ओर से जबलपुर होते दिल्ली की ओर परिवहन करते ले जा रहा है युक्त वाहन में बैठे व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हो रही है की युक्त सूचना के संबंध में थाना प्रभारी चिल्फी रमाकांत तिवारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सूचना की तस्दीक की हेतु नाकाबंदी पॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया । तत्काल चिल्फी पुलिस द्वारा हमराह स्टाफ के साथ रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे रोड में चलित नाकेबंदी पॉइंट लगाया जाकर मार्गो में गुजर रहे वाहनों की चेकिंग की गई कुछ समय पश्चात मुखबिर द्वारा बताए गए जानकारी अनुसार एक पिकअप वाहन जो खाली था व बताये गये हुलिया अनुसार था रुकवाया गया जिसका नम्बर क्रमांक डीएल 01 एलपी 637 था । जिसमे सवार व्यक्ति को विधि अनुसार व कोविड के गाइड लाइन का पालन करते हुवे नाम पता पूछने पर अपना नाम 1 ) हरे राम साहनी पिता विष्णु देव साहनी उम्र 33 वर्ष साकिन करतारनगर थाना उस्मानपुर दिल्ली 2) सुशांत नीमा पिता एंड्री लिमा उम्र 19 वर्ष मुकुंदपुर थाना रायगढ़ जिला रायगढ़ उड़ीसा से पूछताछ करने पर जबलपुर मध्य प्रदेश होते दिल्ली जाना बताया व वाहन की बारीकी से सघन तलासी करने पर वाहन के डाला को पूरी तरह से मोडिफाई कर बिशेष चेम्बर बनाकर जो ऊपर से बोल्ट से कसा था गाँजा का परिवहन करना पाया गया । जिस के संबंध में वाहन में सवार व्यक्ति से पूछने पर युक्त गांजा बिक्री हेतु अवैध रूप से धन अर्जित करने रायपुर से दिल्ली बिक्री किए जाने हेतु ले जाना पाया गया उक्त आरोपीगण से 40 पैकेट खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ फुल वजन 80 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन ₹800000 एवं एक महिंद्रा पिकअप वाहन क्रमांक डीएल 01 एलपी 0637 कीमती करीबन ₹300000 कुल जुमला करीबन 1100000 रुपए को जप्त किया गया उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्ग निर्देशन एवं रिचा मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम अजीत कुमार ओगरे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला के दिशा निर्देश में थाना चिल्पी स्टाफ द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है

Related Articles

Back to top button