Naxalite Prayag Manjhi Killed: शीर्ष नक्सली नेताओं के मारे जाने पर गदगद झारखंड की पुलिस.. ADG ने कहा, ‘पहली बार हुआ ऐसा कि…’

Top Naxalite Leader Prayag Manjhi Killed: बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। सोमवार सुबह हुई मुठभेड़ में आठ नक्सलियों को मार गिराया गया था। ढेर नक्सलियों में तीन शीर्ष स्तर के इनामी नक्सली भी शामिल हैं। यह पूरी मुठभेड़ बोकारो के ललपनिया क्षेत्र के लुगु पहाड़ियों में सुबह करीब 5:30 बजे शुरू हुई।
अधिकारियों के मुताबिक, इस ऑपरेशन में मारा गया प्रयाग मांझी उर्फ विवेक, नक्सलियों की केंद्रीय समिति (CCM) का सदस्य था और उस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था। उसके साथ मारे गए अन्य दो इनामी नक्सलियों में अरविंद यादव (25 लाख रुपये इनामी) और साहेबराम मांझी उर्फ राहुल मांझी (10 लाख रुपये इनामी) शामिल हैं। दूसरे मारे गए नक्सलियों की पहचान महेश मांझी उर्फ मोटा, तालु, राजू मांझी, गंगाराम और महेश के रूप में हुई है।
ADG ने दी मीडिया को जानकारी
Top Naxalite Leader Prayag Manjhi Killed: ऑपरेशन की जानकारी देते हुए झारखंड के ADG संजय आनंदराव लठकर ने बताया कि सुरक्षा बलों ने 14 हथियार बरामद किए हैं, जिनमें एके सीरीज राइफल, SLR, तीन इंसास राइफल, एक पिस्टल और आठ देसी बंदूकें शामिल हैं। ऑपरेशन में CRPF की कोबरा यूनिट और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम शामिल थी।
CRPF ने पुष्टि की है कि मुठभेड़ में किसी भी सुरक्षाकर्मी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इलाके में फिलहाल तलाशी अभियान जारी है ताकि किसी भी छिपे हुए नक्सली या हथियार का पता लगाया जा सके।
“Happened for first time…”: Jharkhand’s top official after security forces eliminate 8 Naxals, including high-ranking CCM leader
Read @ANI Story | https://t.co/Qv7uDpvrXQ#Jharkhand #Bokaro #naxals pic.twitter.com/39GjKfsTsL
— ANI Digital (@ani_digital) April 21, 2025
गृहमंत्री शाह ने की सराहना
Top Naxalite Leader Prayag Manjhi Killed: गृह मंत्री अमित शाह ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने की मुहिम में यह एक बड़ी सफलता है। झारखंड के बोकारो में मुठभेड़ के दौरान 8 नक्सलियों को मार गिराया गया, जिनमें शीर्ष नक्सली नेता भी शामिल है। हमारे सुरक्षाबलों को बधाई।”
Our march to eliminate Naxalism continues unabated.
Today security forces achieved another significant success in the ongoing operation to uproot Naxalism. In an encounter at Lugu Hills in Bokaro, Jharkhand, 8 Maoists were neutralised, including a top-level naxal leader, Vivek,…
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) April 21, 2025
अबतक 104 माओवादी ढेर
CRPF के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2024 में अब तक 104 नक्सलियों को मारा गया है, जबकि पिछले पांच वर्षों (2020-2024) में यह संख्या 178 रही है। इन अभियानों में अधिकांश कार्रवाई छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में हुई है। यह मुठभेड़ नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की बड़ी सफलता मानी जा रही है और राज्य में शांति स्थापित करने की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।