बकरीद पर्व मनाने हेतु शांति समिति की बैठक संपन्न काँकेर बकरीद पर्व के अवसर पर 01 जुलाई को

बकरीद पर्व मनाने हेतु शांति समिति की बैठक संपन्न
काँकेर बकरीद पर्व के अवसर पर 01 जुलाई को जिला मुख्यालय कांकेर में सुरक्षा एवं कानून तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में आज बुधवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अपर कलेक्टर एस.के. वैद्य एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी कांकेर उमाशंकर बंदे ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश एवं निर्देशो का पालन करते हुए बकरीद पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाय। उन्होंने कहा कि मस्जिदों में वॉलिन्टीयर की ड्यूटी लगाई जाय, जो उन्ही व्यक्तियों मस्जिद में प्रवेश देंगे जिसे वे पहचानते हां। अनावश्यक रूप से भीड़ नही लगाने का अनुरोध भी उनके द्वारा किया गया। सदर अध्यक्ष अमजद वारसी और सचिव एस.एस.अली पाशा द्वारा बकरीद पर्व पर कार्यक्रम के रूप रेखा से अवगत कराया गया। अनुविभागीय दण्डाधिकारी उमाशंकर बंदे द्वारा नोवल कोरोना वायरस से बचाव के लिए नमाज पढ़ते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सावधानी बरतने का अनुरोध किया गया। बैठक में नगर पालिका परिषद कांकेर के उपाध्यक्ष मकबूल खान, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मो.तस्लीम आरिफ सहित मुस्लिम समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।