सेक्टर दस में होने वाले दस कार्यों का हुआ भूमिपूजन भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने की कार्य की शुरुआत

भिलाई। सेक्टर 10 वार्ड क्रमांक 64 में पहुंचकर महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने 10 कार्यों का भूमि पूजन किया! आज सेक्टर 10 में विकास कार्यों की झड़ी सी लग गई! क्षेत्र में अलग-अलग अनेकों कार्य किए जाएंगे! महापौर ने विधिवत पूजा-अर्चना कर मोहल्ले वासियों के साथ मिलकर भूमि पूजन किया! भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अंतावसायी सहकारी समिति एवं वित्त विकास निगम के उपाध्यक्ष नीता लोधी उपस्थित रही! सड़क 27 ए मार्केट के समीप खुले मैदान में पाथवे निर्माण कार्य, सड़क 33 एवं 38 के मध्य में आरसीसी नाली निर्माण कार्य, सड़क 33 एवं 38 के मध्य में पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य, सड़क 15 व 16 के मध्य में पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य, ए मार्केट रोड के किनारे पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य, सड़क 42 व 47 के मध्य में पाथवे निर्माण कार्य, विभिन्न स्थानों की गलियों में सीमेंटीकरण कार्य, सड़क 39 एवं 40 में आरसीसी निर्माण कार्य, सड़क 18 व 19 में पाथवे निर्माण कार्य तथा सड़क 9 में पाथवे निर्माण कार्य किया जाएगा! जिसके कार्य की शुरुआत आज मेयर ने की! महापौर श्री यादव ने कहा कि सेक्टर 10 में जरूरतों को देखते हुए मोहल्ले वासियों की मांग के अनुसार कार्य किया जा रहा है, कुछ स्थानों पर नाली निर्माण की महती आवश्यकता थी, बरसात में पानी निकासी की व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है, इसके अलावा विभिन्न स्थानों की गलियों में सीमेंटीकरण कार्य होने से राहगीरों को आवागमन में सुगमता होगी, पाथवे एवं पेवर ब्लॉक लगने से स्वच्छ एवं सुंदर सड़कें मिलेंगी! मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉक किया जा सकेगा! उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छ एवं सुंदर शहर की कल्पना अनुरूप कार्य हो रहे हैं! प्रत्येक सेक्टर प्रत्येक क्षेत्र को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है! इस दौरान कार्य को समय पर गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण करने उन्होंने अधिकारियों से कहा! उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके स्नेह से ही कार्यों को प्रगति मिलती है, आप लोगों की समस्याओं से अवगत होकर निरंतर निराकरण का प्रयास कर रहे हैं! खेल, सामाजिक विकास एवं शिक्षा से लेकर प्रत्येक ऐसे कार्य जो नितांत आवश्यक है भिलाई क्षेत्र के लिए किए जा रहे हैं! भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर महापौर परिषद की सदस्य एवं स्थापना विभाग की प्रभारी सुभद्रा सिंह, अंकुश पिल्ले सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे!