प्रिवेंटिव मेंटेनेंस के तहत आज से टाउनशिप के कई क्षेत्रों में नही रहेगी बिजली

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के अन्तर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा वार्षिक रखरखाव योजना 2019-2020 के तहत टाउनशिप में विद्युतीय मेंटेनेंस कार्य संपादित किये जा रहे हैं। यह कार्य प्रतिदिन योजनानुसार पूर्ण किये जाते हैं। इस कार्य के तहत टाउनशिप में 18 फरवरी, 2020 को रीसाइकल पम्प/हाउस, सेक्टर-3, खुर्सीपार जोन-2 एवं 3; 19 फरवरी को सेक्टर-7 (आधा भाग), 32 बंगला; 20 फरवरी को सीईजेड, सेक्टर-2 (आधा भाग), सेक्टर-6 (एक तिहाई भाग), कैम्प एवं जोन-1; 21 फरवरी को सेक्टर-2 (आधा भाग), सेक्टर-6 (एक तिहाई भाग); 22 फरवरी को सेक्टर-7 (आधा भाग), 32 बंगला; 24 फरवरी को सेक्टर-9, हॉस्पिटल सेक्टर, डायरेक्टर बंगला; 25 फरवरी को कैम्प-1 एवं खुर्सीपार जोन-1; 26 फरवरी को सेक्टर-1, सेक्टर-4; 27 फरवरी को मरौदा सेक्टर, रिसाली सेक्टर (एक तिहाई भाग); 28 फरवरी को सेक्टर-6 (एक तिहाई भाग), सेक्टर-2 (आधा भाग) तथा 29 फरवरी को रूआबाँधा सेक्टर में प्रात: साढे 9 बजे से दोपहर डेढ बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेंगी।