दिल्ली

PM मोदी ने कहा- किसानों के हित में लाए गए हैं तीनों कृषि कानून PM Modi said- All three agricultural laws have been brought in the interest of farmers

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही देर में राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं. उनका संबोधन किस विषय पर होगा इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि आज गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व है. इस मौके पर पीएम मोदी महोबा में अहम परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह झांसी जाएंगे. वह वहां राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में भाग लेंगे. इससे पहले वह सुबह 9 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

अपने 11वें राष्ट्र के नाम संदेश से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अक्तूबर 2021 को देश को संबोधित किया था. यह संबोधन कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ डोज पूरे होने पर किया गया था. इस खास मौके पर प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों, मेडिकल स्टाफ, वैज्ञानिकों को इस उपलब्धि की बधाई दी थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी जानकारी दी गई है. पीएमओ की ओर ट्वीट करते हुए बताया गया है कि आज गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण करने यूपी के महोबा जाएंगे. फिर शाम को वो झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में सम्मिलित होंगे. जाने से पहले वो सुबह 9 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे

Related Articles

Back to top button