देश दुनिया

अम्फान तूफान से इस बैंक को हो सकता है बड़ा नुकसान, दिसंबर तक पता चलेगा पूरा असर – Bandhan Bank sees Rupees 260 crore loans impacted by cyclone Amphan | business – News in Hindi

अम्फान तूफान से इस बैंक को हो सकता है बड़ा नुकसान, दिसंबर तक पता चलेगा पूरा असर

अम्फान तूफान से 260 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है.

कोलकाता के बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज को जानकरी दी कि अम्फान तूफान की वजह से उसे भारी नुकसान हो सकता है. बैंक ने 65,000 माइक्रोफाइनेंस कंपनियों को लोन दिया है.

नई दिल्ली. प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने गुरुवार को कहा कि अम्फान तूफान (Super Cyclone Amphan) की वजह से उसका 260 करोड़ रुपये का लोन डूब सकता है. बैंक ने बताया कि ये 260 करोड़ रुपये का ये लोन 65,000 माइक्रोफाइनेंस कंपनियों ने लिया है. अम्फान तूफान की वजह से पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में सबसे ज्यादा असर पड़ा है.

स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी
गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) को दी गई जानकरी में बैंक ने कहा अम्फान से होने वाले नुकसान की पूरी जानकारी वित्त वर्ष 2021 की दिसंबर तिमाही तक पता चल सकेगी. बैंक ने कहा, ‘मई 2019 में आऐ फानी तूफान के असर से उबरने में 3 से 6 महीने तक का समय लगा था. इसमें प्रतिबद्ध वर्कफोर्स और लॉयल कस्टमर्स ने भी पूरी मदद की थी.’

अम्फान तूफान ने बुधवार 2:30 बजे दोपहर में पश्चिम बंगाल के तट को छूआ था, जिसके कई इलाकों भारी तबाही देखने को मिली है. इस तूफान में हवा की रफ्तार करीब 155-165 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार की थी. जिसके बाद भारी बारिश होने की वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए. इससे फसलों पर असर देखने को मिला था.यह भी पढ़ें: इन 200 ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग शुरू, जानिए इससे जुड़ी सभी जरूरी बातें

कितने ब्रांचेज प्राभावित
बैंक ने बताया कि शुरुआती एसेसमेंट के मुताबिक, 5 जिलों में स्थित कुल 49 बैंकिंग आउटलेट्स पर असर पड़ा है. हालांकि, इसमें से 45 आउटलेट्स गुरुवार को खोल दिए गए हैं. बंधन बैंक ने बताया कि प्रभावी जिलों में 5 ब्रांच पर सर्विस शुरू नहीं की जा सकी. यहां पर एक्सेसिबिलिटी की समस्या रही.

बैंक ने कह, ‘हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द ही इन जगहों पर काम एक बार फिर से शुरू हो सकेगा. बहुत से जगहों पर बैंकिंग आउटलेट्स को पहले से ही चेतावनी मिल गई थी, जिसके बाद सुरक्षा के जरूरी कदम उठाए गए ताकि तुफान के बाद काम को तेजी से शुरू किया जा सके.’

शुक्रवार पीएम करेंगे हवाई सर्वेक्षण
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार तक इस तूफान में 72 लोगों की मौत हुई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि वो प्रभावी​ जिलों का दौरा करें और इन जगहों को​ फिर से शुरू करने के लिए राहत देने का ऐलान करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालात का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हवाई सर्वेक्षण करेंगे.

यह भी पढ़ें: PF से पैसा निकालने का एक और नियम हुआ आसान, आसानी से खाते में आएगी रकम

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 21, 2020, 9:54 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button