छत्तीसगढ़

जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी को देखने महिलाओं, युवाओं और बच्चों की उमड़ी भीड़ रविवार 14 मार्च तक लगी रहेगी प्रदर्शनी

जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी को देखने महिलाओं, युवाओं और बच्चों की उमड़ी भीड़
रविवार 14 मार्च तक लगी रहेगी प्रदर्शनी

नारायणपुर 11 मार्च 2021 – ऐतिहासिक माता मावली मेला स्थल पर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और नारायणपुर के विकास पर आधारित छायाचित्र फोटो प्रदर्शनी लगायी गयी है। मड़ई-मेला में घूमने आये महिलाओं, युवाओं और स्कूली बच्चों में प्रदर्शनी को देखने भारी उत्साह देखा गया। लोगों ने लगाये गये छायाचित्रों को निहारा और उसकी सराहना की। कल मेला के दूसरे दिन जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी को देखने दोपहर से देर रात तक बड़ी संख्या में लोगों ने देखा। प्रदर्शनी देखने आए लोगों को जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, संबल आदि पत्रिका का निःशुल्क वितरण भी किया जा रहा है। जिसे लेने ग्रामीणों एवं युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
प्रदर्शनी प्रातः 10.30 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक आम जनता के लिए निःशुल्क खुलती है। जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं के साथ साथ वनांचल क्षेत्रों में आदिवासियों के लिए चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी फोटो लगायी गयी है। नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, अल्पकालिन कृषि ऋण योजना, समर्थन मूल्य में धान खरीदी, आदि को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विभिन्न मंत्रीगणों, सांसद, विधायक, वरिष्ठ अधिकारीगण के जिला भ्रमण और विभिन्न कार्यक्रमों के फोटो भी प्रदर्शनी में लगायी गयी है। जिला प्रसाशन द्वारा चलाये जा रहे मावा नारायणपुर-युवा नारायणपुर लगाये गये है। प्रदर्शनी मेला के समापन दिवस 14 मार्च की शाम तक रहेगी।

Related Articles

Back to top button