देश दुनिया

Lockdown के बाद बड़े शहरों में सस्ता हो जाएगा घर खरीदना, लेकिन इन्वेस्मेंट के लिए रियल एस्टेट अभी भी लोगों की पहली पसंद: सर्वे – after lockdown Home can get cheaper because of Great Depression said 99 acres dot com | business – News in Hindi

Lockdown के बाद बड़े शहरों में सस्ता हो जाएगा घर खरीदना, लेकिन इन्वेस्मेंट के लिए रियल एस्टेट लोगों की पहली पसंद: सर्वे

Lockdown के बाद बड़े शहरों में सस्ता हो जाएगा घर खरीदना, महामंदी का सता रहा डर

पिछले कई सालों में घर की कीमतें आसमान छू रही हैं. डिमांड के मुकाबले अधिक मात्रा में घर बनने के बावजूद घर की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लेकिन लॉकडाउन के कारण स्थितियां बदल सकती है और घर के दाम गिर सकते हैं.

नई दिल्ली. पिछले कई सालों में घर की कीमतें आसमान छू रही हैं. डिमांड के मुकाबले अधिक मात्रा में घर बनने के बावजूद घर की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लेकिन लॉकडाउन के कारण स्थितियां बदल सकती है और घर के दाम गिर सकते हैं. लॉकडाउन के बाद बाजार में मंदी की बात से इनकार नहीं किया जा सकता है लिहाजा घर की कीमतें नीचे आने की उम्मीद है.

महाराष्ट्र टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक निर्माण क्षेत्र से संबंधित कंपनी 99 एकर्स डॉटकॉम ने दिल्ली (एनसीआर), हैदराबाद, बंगलुरू, पुणे, चेन्नई, चंडीगढ़, अहमदाबाद और लखनऊ में एक सर्वेक्षण किया है. इसमें घर खरीदने के इच्छुक 1761 लोगों से जानकारी प्राप्त की गई है. इस सर्वेक्षण में शामिल हुए करीब 90 प्रतिशत लोगों का मानना है कि लॉकडाउन के पश्चात घर की कीमतें जरूर नीचे आयेंगी. इसलिए इसमें से 40 प्रतिशत लोगों ने घर खरीदने की अपनी योजना को अनिश्चित समय के लिए होल्ड पर डाल दिया है. हालांकि बाकी के 60 प्रतिशत लोग आने वाले 1 साल के अंदर ही घर खरीदना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: PM-Kisan योजना लिस्ट में ऐसे रजिस्टर कराएं अपना नाम, 2000 पाने का सुनहरा मौका

घरों की खरीदी को होल्ड कर दिया गयायह सर्वेक्षण घरों की मांग, निवेश क्षमता, घरों की कीमतों के बारे उनकी अपेक्षा और इस क्षेत्र में आये हुए नये रुझानों के आधार पर किया गया है. निर्माण क्षेत्र में फिलहाल पैदा हुई अनिशिचतता और लिक्विडिटी के अभाव के चलते घरों की खरीदी को होल्ड कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में घर खरीदने की तुलना में तैयार घरों की खरीदारी करना ज्यादा सुरक्षित है, ये अभिप्राय सर्वेक्षण में शामिल 85 प्रतिशत लोगों ने व्यक्त किया है.

लेकिन इन्वेस्मेंट करने में लोगों की ज्यादा रूचि अभी भी रियल एस्टेट
सर्वेक्षण में शामिल हुए लोगों के निवेश के विविध प्रकार के रुझानों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई. उसके अनुसार सबसे अधिक 31 प्रतिशत सहभागियों ने रियल इस्टेट में निवेश को प्राथमिकता दी है. वहीं 24 प्रतिशत लोगों ने फिक्स्ड डिपॉजिट और सोने की खरीदारी पर विश्वास जताया है जबकि 21 प्रतिशत लोगों ने शेयर बाजार में निवेश करने में रुचि दर्शाई है.

ये भी पढ़ें: पोस्‍ट ऑफिस की इस गुल्‍लक में हर महीने जमा करें 1 हजार, मिलेगा करीब 70 हजार

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 28, 2020, 5:45 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button