दूर हुई बेटियों की पढ़ाई की चिंता, अब सरकार करेगी 50 हजार रुपए की सहायता, जानें कैसे मिलेगी ये पूरी रकम

अहमदाबाद: padhai ke liye betiyon ko milenge 50 hajar rupay अगर आप भी गुजरात के रहने वाले हैं और अपने बच्चों को गुजरात के स्कूलों में पढ़ा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, गुजरात सरकार ने स्टूडेंट्स की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए दो बड़ी योजनाओं को लेकर आई है। जिसके तहत कक्षा 9वीं से 12वीं तक सभ पात्र छात्रों को सहायता राशि देगी।
padhai ke liye betiyon ko milenge 50 hajar rupay मार्च से शुरू की गई इस योजना का लाभी उठाने के लिए अब तक प्रदेश के लगभग 4.37 लाख लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि ‘नमो लक्ष्मी योजना’ के लिए 4.03 लाख छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं लगभग 37,000 छात्राओं ने ‘शाला प्रवेशोत्सव – कन्या केलवणी महोत्सव 2024’ के तहत ‘नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना’ के लिए नामांकन कराया है। यह गुजरात में पहली कक्षा में छात्राओं के नामांकन के लिए एक वार्षिक अभियान है।
आपको बता दें कि इस स्कीम के तहत बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नमो लक्ष्मी योजना के माध्यम से 50,000 रुपए और नमो सरस्वती विज्ञान साधना के तहत छात्र और छात्राओं को 25,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
नमो लक्ष्मी योजना में मिलेंगे 50,000 रुपए
नमो लक्ष्मी योजना की बात करें तो इससे कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने वाली छात्राओं को 4 साल के दौरान 50,000 रुपए दिए जाएंगे। कक्षा 9 से 10 की पढ़ाई के दौरान 10 महीने तक प्रति माह 500-500 रुपए के हिसाब से 10,000 रुपए और 10वीं पास करने के बाद 10,000 रुपए मिलेंगे। इसके बाद बाकी के 30,000 रुपए कक्षा 11 व 12वीं कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस की पढ़ाई के दौरान छात्राओं को मिलेंगे। इसमें 10 महीने तक प्रति माह 750-750 रुपए के हिसाब से 15,000 रुपए और 12वीं पास करने पर 15,000 रुपए दिए जाएंगे।