थाना दुर्ग पुलिस द्वारा कपड़ा दुकान में चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल:Police arrested the vicious thief who burglarized a textile shop by the Durg police.

दुर्ग//दुर्ग के कप्तान प्रशांत ठाकुर के निर्देशन मे थाना प्रभारी राजेश बागड़े द्वारा टीम गठित कर शहर में सघन अभियान कार्यवाही किया गया। अभियान कार्यवाही दौरान संदेह के आधार पर शेषनारायण मिश्रा पिता योगेश मिश्रा उम्र 20 वर्ष निवासी कैलाश नगर कवर्धा हॉल मिलपारा दुर्ग को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो दिनांक 06 – 07. 02 . 2021 के दरमियान रात्रि में हटरी मार्केट स्थित स्टार कलेक्शन कपड़ा दुकान में कपड़ा चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी से मेमोरण्डम के आधार पर 10 नग जींस पैंट की कीमत ₹3000/- 05 नग शर्ट कीमत 1500 /- रुपए, दो नग स्वेटर कीमत ₹600/- जुमला कीमती 5100/- रुपए को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेश बागड़े , सहायक उपनिरीक्षक पुरन दास, आरक्षक खुर्रम बक्स क्र. 1560 का योगदान सराहनीय रहा आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक121/2020 धारा 457,380 भा.द.वि. कर विवेचना में अपराध पंजीबद्ध किया गया ।