Cryptocurrency Fraud: कम समय में अमीर बनने के चक्कर में गवां बैठे करोड़ों रुपए, मेडिकल कॉलेज की आई डिपार्टमेंट की HOD और रिटायर्ड BSP अधिकारी के साथ हुई ठगी

भिलाई: Cryptocurrency Fraud पूरी दुनिया में इन दिनों शॉर्टकट में अमीर बनने चलन चल पड़ा है। लोग चाहते हैं कि कम मेहनत और कम समय में ज्यादा से ज्यदा पैसा कमाया जा सके। लोगों की इसी सोच का फायदा ठग उठाने लगे हैं और चूना लगा रहे हैं। कम समय में मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में ठगी का शिकार होने का मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई से सामने आया है, जहां आई डिपार्टमेंट की HOD और रिटायर्ड BSP अधिकारी से करोड़ों रुपए की ठगी हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने क्रिप्टोकरंसी और शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर चूना लगाया है। फिलहाल पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
Cryptocurrency Fraud मिली जानकारी के अनुसार क्रिप्टोकरंसी और शेयर बाजार में निवेश के नाम पर भिलाई में करीब 2 करोड़ रुपए की ठगी हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने मेडिकल कॉलेज में आई डिपार्टमेंट की HOD से 58 लाख की ठगी की है और रिटायर्ड BSP अधिकारी को एक करोड़ 26 लाख रुपए का चूना लगाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने दोनों को वाट्सअप पर लिंक भेजकर एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया था, जिसके बाद वो ठगी के शिकार हुए हैं।
बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब शेयर बाजार और क्रिप्टेकरेंसी में निवेश के नाम पर ठगी की गई हो। पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। बावजूद इसके लोग कम समय में मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में ठगों के झांसे में आ जाते हैं। अब देखना होगा कि क्या कानून के लंबे हाथ आरोपियों तक पहुंच पाएंगे? क्या ठगी का शिकार हुए पीड़ितों का पैसा वापस मिलेगा?