जिस स्कूल में शिक्षा ग्रहण की आज उसी स्कूल में किया ध्वजारोहण

छत्तीसगढ़ बेमेतरा बेरला :- गौरतलब हो की 73 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सम्पूर्ण भारतवर्ष मे हर्षोल्लास के साथ आजादी का जश्न मनाया गया किंतु इस पावन अवसर पर कुछ लोगों को प्रथम बार ध्वजारोहण करने का सुअवसर प्राप्त हुआ जिसमें ग्राम पंचायत खंघारपाट सरपंच डिम्पी वर्मा भी शामिल है | उन्होंने बताया की जिस प्राथमिक स्कुल मे उसने अपने सहपाठियों के साथ राष्ट्रगान गाते हुए अपने बचपन के दिन बिताये हो वहाँ केवल 22 वर्ष की उम्र ध्वजारोहण करने का सुअवसर प्राप्त कर स्वयं को अत्यंत सौभाग्यशाली मानते हुए गौरवान्वित महसूस कर रही है | डिम्पी वर्मा को पढ़ाये हुए शिक्षकों ने बताया की आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अपने स्कूल की छात्रा को ध्वजारोहण करते देख मन आनंदित और गौरवान्वित हो उठा है ! आशा है यह अवसर सदैव बना रहेगा | सरपंच डिम्पी वर्मा ने स्वयं को भारतमाता और वीर अमर शहीदों का ऋणी बताते हुए कहा की मुझे सेवा का जो अवसर प्राप्त हुआ है मै उसे वीर अमर शहीदों के आदर्शों का पालन करते हुए पूरा करती रहूंगी | बचपन के इस विद्यालय मे ध्वजारोहण हेतु अवसर मिलने पर डिम्पी वर्मा ने सबका हृदय से आभार जताया |
सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651