उगते सूर्य देव को अध्र्य देने तालाबों में उमड़ा आस्था का सैलाब छठी मैया से मांगी परिवार के सुख शांति और समृद्धि

भिलाई । बिहार, झारखंड व उत्तरप्रदेश मूल के स्थानीय नागरिकों में सूर्योपासना के छठ पर्व पर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। व्रती महिलाएं व पुरुषों ने वेदी में पूजा अर्चना कर छठी मैया से परिवार में सुख शांति और समृद्धि की कामना की।
भिलाई-दुर्ग सहित आसपास के तालाबों में बीते शाम की तरह आज सुबह आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। छठ व्रतधारियों ने उगते सूर्यदेव को द्वितीय अध्र्य देकर चार दिनी महापर्व का समापन किया। लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन आज भिलाई.दुर्ग के तालाबों में उत्सवी छटां बिखरी रही।
व्रती महिला व पुरुषों ने उगते हुए सूर्यदेव को द्वितीय अध्र्य दिया। इसी के साथ चार दिनों तक चले छठ महापर्व का समापन हो गया। अध्र्य प्रदान करने के साथ ही छठ व्रतियों ने छठ मैय्या का प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे के लगभग का निर्जला व्रत संपन्न किया। गत वर्षों में कोरोना संकट को देखते हुए शहर के अनेक स्थानों पर छोटे.छोटे कुंड बनाकर छठ पर्व का विधान संपन्न कराया गया। इस बार किसी तरह की बंदिश नहीं होने से शहर के सभी छठ तालाबों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। छठ पर्वधारियों के उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिली।
बच्चे और युवा भोर होने से पहले ही तालाबों पर आतिशबाजी करते हुए माहौल बनाने में जुट गए थे।
छठ पर्व की बधाई देने आज सेक्टर 2 तालाब में जहां भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव पहुंचे वहीं भाजपा नेता एवं दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय, रामजन्मोत्सव समितिके युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय, ब्रजेश बिचपुरिया ने यहां आकर सभी लोगो को बधाई दी तो एक ओर जहां भाजपा के पूर्व पार्षद जे श्रीनिवास राव, श्रीमती रश्मि साहू, प्रवीण सिंह, एवं कुलेश्वर प्रसाद रिंकू ने तो वही कांग्रेस के हरीश सिंह एवं वार्ड 55 की पार्षद श्रीमती नोमिन साहू, वार्ड56 की पार्षद श्रीमती साधना सिंह व्यवस्था बनाने में जुटे रहें। इस दौरान पूर्व पार्षद श्रीमती रश्मि सिंह-प्रवीण सिंह ने 3 हजार गन्ना लोगों को वितरित किये। सेक्टर 2 तालाब में नगर के प्रसिद्ध आकेष्ट्रा शाहिद आरिफ ने अपने गीत संगीत से पूरे माहौल को भक्तिमय बनाये रखा।
भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 1 गार्डन, सेक्टर.2, सेक्टर.7, हुडको तथा जवाहर उद्यान तालाब में आज भोर होने से पहले ही छठ व्रती और उनके पारिवारिक सदस्यों ने पहुंचकर छठी मैया की पूजा.अर्चना की। फिर उगते सूर्यदेव को अध्र्य अर्पित कर व्रत का समापन किया। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने विभिन्न तालाबों में जाकर छठ व्रतियों का आशीर्वाद प्राप्त किया और शुभकामनाएं दी। पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने सेक्टर 2 तालाब में परिवार सहित छठ पूजा की। सांसद विजय बघेल ने तालाबों में पहुंचकर छठ व्रतियों से मुलाकात कर बधाई दी।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुरैना, रिसाली सहित दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विभिन्न तालाबों में पहुंचकर व्रती परिवारों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
नेहरूनगर के भेलवा तालाब, सुपेला के दाउबाड़ा तालाब, संजय नगर तालाब, शीतला तालाब, कोहका के लिम्हा तालाब, भेलवा तालाब, केम्प.1 तालाब, बैकुंठधाम सूर्यकुंड, छावनी सूर्यकुंड आदि में छठ पर्व पारम्परिक उत्लास के साथ मनाते हुए सूर्यदेव से संतान व परिवार के लिए सुख, समृद्धि और शांति की कामना की गई। छठ पर्व पर भिलाई-3 और चरोदा में भी व्रतधारियों का उत्साह देखते बना। भिलाई-3 के गतवा व बंधवा तालाब सहित चरोदा बस्ती व रेलवे कालोनी तालाब में बीते शाम को डूबते हुए सूर्यदेव को प्रथम अध्र्य देने के बाद आज सुबह उगते सूर्यदेव को द्वितीय अध्र्य दिया गया।
जामुल में राम मंदिर, ढौर, शिवपुरी व मसुरिया तालाब में छठ पर्व मनाया गया। पूर्व पालिकाध्यक्ष रेखराम बंछोर ने ढौर तालाब में सूर्यदेव को अघ्र्य देकर जामुल के विकास और यहां के निवासियों के सुखमय जीवन की कामना की। कुम्हारी के बड़े तालाबए डीएमसी तालाबए कुगदा तालाब व जंजगिरी तालाब में सूर्यदेव को अध्र्य देने बडी संख्या में व्रतधारी परिवार जुटे थे।
सेक्टर 1 में एसपी ने की परिवार सहित पूजा
सेक्टर 1 में पावर हाउस स्टेशन के पास स्थित गार्डन में भी जल कुंड बनाकर छठ महापर्व पर विधान किया गया। इसका निर्माण वरिष्ठ पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा के नेतृत्व में कोरोना काल के दौरान किया गया। यहां पर जिले के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने अपने परिवार के साथ सूर्य देव को अध्र्य देकर छठी मैया की आराधना की। इसके अलावा आसपास के दो सौ से ज्यादा व्रतियों ने यहां छठ पूजा कर सूर्य देव को अध्र्य अर्पित किया।