Uncategorized

PM Modi Meeting: PM मोदी आज NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, ऑपरेशन सिंदूर और राष्ट्रीय सुरक्षा पर होगी चर्चा

PM Modi Meeting/ Image Source-ANI X Handle

नई दिल्ली: PM Modi Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों-उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर, जाति गणना और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर पर चर्चा की जाएगी। पीएम ममोदी के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक में सुशासन के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी।

आज होने वाली इस बड़ी बैठक में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा और उसके सहयोगी दलों शासित राज्यों के लगभग 20 मुख्यमंत्री और 18 उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update Today: आज से हुई नौतपा की शुरुआत, भीषण गर्मी की आशंका के बीच होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

सुशासन विभाग प्रभारी सहस्रबुद्धे ने कही ये बात

PM Modi Meeting:  भाजपा के सुशासन विभाग प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे ने एक बयान में कहा कि, इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री को बधाई देने के लिए प्र्ताव पास किया जाएगा। इतना ही नहीं अगली जनगणना में जाति गणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की जाएगी। सहस्रबुद्धे ने अपने बयान में आगे कहा कि, इस सम्मेलन में विचार-विमर्श का एक महत्वपूर्ण हिस्सा विभिन्न राजग शासित राज्य सरकारों द्वारा अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं पर केंद्रित होगा। संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री अपनी योजनाओं पर प्रस्तुतियां देंगे। नेता मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के एक दशक जैसे आगामी कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श करेंगे।

Related Articles

Back to top button