स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती 16 एवं 17फरवरी को कवर्धा सहसपुर लोहारा में

स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती 16 एवं 17फरवरी को कवर्धा सहसपुर लोहारा में
सहसपुर लोहारा
सहसपुर लोहारा 16 फरवरी को शांम 4 बजे स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज का मंगल पदार्पण हो रहा है । पण्डित देव दत्त दुबे ने बताया कि स्वामी जी अमरकंटक से सहसपुर लोहारा हेतु प्रस्थान करेंगे । मार्ग में कवर्धा स्थित शंकरा टावर शांती दिप कालोनी में चन्द्रप्रकाश उपाध्याय के यहां पादुका पूजन होगी । स्वामी जी 16 फरवरी मंगलवार को 5 बजे सहसपुर लोहारा पहुंचेंगे, जहां राजमहल में राज परिवार के साथ राजा खड्गराज सिंह स्वामी जी का पूजन , अर्चन करेंगे । पश्चात स्वामी जी राज महल में रात्रि विश्राम करेंगे, 17 फरवरी को प्रातः 7 से 8 बजे तक स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी आम दर्शनार्थियों को सहसपुर लोहारा राजमहल में दर्शन दीक्षा देंगे , 17 फरवरी बुधवार को ही 10 बजे श्री गुरु कृपा प्रसाद में पण्डित देव दत्त दुबे के निज निवास में स्वामी जी का पादुका पूजन सम्पन्न होगा । पश्चात स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी सहसपुर लोहारा से सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा के लिए प्रस्थान करेंगे । दिनांक 18 फरवरी को प्रातः 11:30 बजे ग्राम सिल्हाटी पोंड़ी से शोभायात्रा के साथ ग्राम कुसुमघटा हेतु प्रस्थान ग्राम कुसुमघटा में श्री रुद्र महायज्ञ के भुमि-पुजन समारोह में शामिल होकर ग्राम उसलापुर में स्वामी जी प्रवचन देंगे , 19 फरवरी को स्वामी जी प्रातः 9 बजे ग्राम – सिल्हाटी पोंड़ी से दिघोरी (मध्यप्रदेश) हेतु प्रस्थान व्हाया (सिल्हाटी, पोंड़ी, चिल्फी, बिछिया, मंडला, कहानी, धुमा, दिघोरी) मध्यान 1 बजे दिघोरी आगमन श्रीमद भागवत में शामिल होने के पश्चात रात्रि विश्राम।