छत्तीसगढ़

विभागीय अधिकारियों ने मान ली होती पुलिस की बात तो नही होती युवक की मौत, अब लगाया सूचना बोर्ड

कोण्डागांव । प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग के एक अधिकारी ने कुछ दिन पहले ही मर्दापाल मार्ग पर चल रहे लापरवाही पूर्वक सड़क निर्माण कार्य के बारे में 18 फरवरी 2019 को एक पत्र जारी किया था। जिसमें पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव ने लेख किया है कि, कोण्डागांव से मर्दापाल रोड़ का निर्माण कार्य चालू है, जिसमें रोड़ निर्माण पश्चात मार्ग दिशा निर्देशक का उपयोग नहीं किया जा रहा है और न ही कही साईन बोर्ड लगाया गया हैं। इस मार्ग पर आए दिन व्हीआईपी मुव्हमेंट होता रहता हैं। जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती हैं। इस बाबत दिशा निर्देशक व साईनबोर्ड लगाए जाने की बात कही गई हैं। लेकिन इस बात को शायद विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार ने गंभीरता से नहीं लिया और यही वजह रही कि, इन्हीं सूचना पटलों के न होने के चलते एक युवक की इसी मार्ग पर गिरकर मौत हो गई।यदि विभाग व ठेकेदार एसडीओपी की इस पत्र को गंभीरता से लिया होता तो हो सकता है इस तरह की दुर्घटना होने की संभावना कम हो सकती थी।

युवक की मौत होने के बाद जागा विभाग

इस मर्दापाल मार्ग पर जब बिना किसी सूचना पटल के निर्माणाधीन पुलिया के गड्ढे में गिरकर एक युवक की मौत हो गई तब जाकर विभागीय अमला हरकत में आया और गुरूवार की सुबह तत्परता दिखाते हुए कुछ स्थानों पर सड़क निर्माण कार्य जारी का सूचना पटल लागया गया हैं

फोटो में स्पष्ट दिख रहा है कि परिवर्तित मार्ग का कोई बोर्ड नही लगाया गया है

पर वो भी गलत जगह लगाया गया है जहाँ से परिवर्तित मार्ग सुरु होता है वहाँ न लगाकर कुछ आगे लगाया गया है जिसकी वजह से फिर से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद लापरवाही पुर्वक कार्य चल ही रहा है क्योंकि अब भी सड़क पर पुलिया निर्माण कार्य के आस पास परिवर्तित मार्ग का सूचना बोर्ड नहीं लगाया हैं। इस ओर जल्द कार्यवाही किये जाने की जरूरत है। ताकि इस तरह की सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके ताकी किसी निर्दोष व्यक्ति की फिर से मौत न हो ।

सबका संदेस न्यूज ब्यूरो 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button