छत्तीसगढ़

हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले

हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले
जिला स्तरीय डी .एल. सी. सी., डी. एल. आर. सी. बैठक सम्पन्न

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बेमेतरा -जिला स्तरीय परामर्शदात्री (डी .एल. सी. सी., डी. एल. आर. सी.) बैठक में बैंकों एवं शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा बैठक जिलाधीश, श्री शिव अनंत तायल के अध्यक्षता में संपन्न हुई। कलेक्टर ने जिले के विभागीय अधिकारियों को हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए जिससे लोगों के जीवन स्तर मे बदलाव आ सके।उन्होने कहा कि कृषि प्रधान बेमेतरा जिले मे शासन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इस दिशा मे प्रयास करें। बीते दिनों जिला पंचायत सभाकक्ष मे आयोजित बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, श्रीमती रीता यादव, सहायक महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक रायपुर श्री एम व्ही पेंढारकर एवं जिला विकास अधिकारी, नाबार्ड श्री एम एम बारा, जिले के बैंकों के अधिकारी/प्रतिनिधि एवं राज्य शासन के अधिकारी उपस्थित रहे। सर्व प्रथम जिलाधीश द्वारा बैंक अधिकारियों को कोरोना संक्रमण एवं लाक डाउन के दौरान किये गये विशेष योगदान के लिए धन्यवाद दिया गया।
बैठक में निम्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गई एवं लक्ष्य प्राप्ति हेतु आवश्यक निर्देश दिए गये-लीड बैंक अधिकारी द्वारा संतोष आयाम ने जिले में कार्यरत बैंकों की दिसंबर 2020 तिमाही की कुल जमा एवं कुल ऋण राशि ऋण जमा अनुपात एवं प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में दी गयी ऋण राशि की जानकारी प्रदान की गयी। जिसमें जिले का सी डी अनुपात 58.40ः है।
जिलाधीश द्वारा निर्देश दिया गया कि, जिले के कुल 20 बैंकों में से 12 बैंकों की ऋण जमा अनुपात 60ः से अधिक है तथा बाकी 8 बैंकों की ऋण जमा अनुपात 60ः से कम है। उन्हें ऋण पोर्टफोलियो को बढाकर ऋण जमा अनुपात 60ः से अधिक लाना है। जिले में प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के अन्तर्गत सकल ऋण का 76ः स्वीकृति पर जिलाधीश द्वारा संतोष ब्यक्त किया गया, साथ ही प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के अधीन अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग, अल्पसंख्यक, महिलाओं एवं कमजोर वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक बैंक ऋण मुहैया कराने हेतु बैंको को निर्देश दिया गया है। बिहान (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ), जिले को लक्ष्य प्राप्ति हेतु सभी बैंको, मिशन संचालक एवं उनके टीम को बधाई दिया गया साथ ही स्वीकृत प्रकरणों को तत्काल वितरित किये जाने हेतु निर्देश दिया गया द्य जिला ब्यापार एवं उद्योग केन्द्र एवं खादी ग्रामोद्योग के रोजगार मूलक ऋण योजनाओं को स्वीकृति उपरान्त तत्काल वितरित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
अन्त्योदय स्वरोजगार योजना, अंत्योदय स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृत प्रकरण की काफी कम होने पर जिलाधीश द्वारा नाराजगी ब्यक्त किया गया है। अन्त्यावसायी विभाग के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक, बेमेतरा छ ग राज्य ग्रामीण बैंक (खण्डसरा एवं बेरला) बैंक ऑफ महाराष्ट्र, देवरबीजा में स्वीकृत एवं वितरण नहीं होने की जानकारी दिया गया। जिलाधीश महोदय के द्वारा उपरोक्त बैंक शाखाओं को लक्ष्य प्राप्ति हेतु तत्काल ऋण स्वीकृत एवं वितरण करने हेतु निर्देश दिया गया।

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, मुद्रा ऋण, प्रधान मंत्री स्व निधि ऋण योजनाओं को प्राथमिकता के साथ स्वीकृत एवं विरीत किये जाने हेतु निर्देश दिया गया। पशुपालन एवं मत्स्य पालन रू शासन के निर्देशानुसार कार्यशील पूंजी संबंधी आवश्यकताओं के लिए के सी सी (किसान क्रेडिट कार्ड) योजना का लाभ पशुपालन एवं मत्स्य पालन से संबंधित कृषकों को भी दिया जाना है। जिसमे केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य प्राप्त करना है। मत्स्य पालन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड एवं तालाब निर्माण के प्रकरण जिले के केनरा बैंक, छ ग राज्य ग्रामीण बैंक, बैंक आफ बड़ोदा, इंडियन ओवरसीज बैंक, भारतीय स्टेट बैंक एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में लंबित है। सभी बैंकों को 28 फरवरी 2021 तक स्वीकृति प्रदान कर ऋण वितरण हेतु निर्देश दिया गया है।
सहायक महाप्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक, रायपुर द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह 08 फरवरी से 12 फरवरी 2021 तक मनाये जाने हेतु सभी बैंक शाखाओं को कम से कम एक-एक कैम्प आयोजित किये जाने हेतु जानकारी दिया। जिसमें प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना, वित्तीय अनुशासन एवं चिंतामुक्त जीवन, ऋण की नियमित अदायगी और त्वरित बीमा दावा किये जाने के सन्दर्भ में बैंकर्स को जानकारी प्रदान किया गया। जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड, दुर्ग द्वारा बेमेतरा जिले का वर्ष 2021-22 के वार्षिक साख योजना के प्रमुख बिन्दुओं एवं संभाव्यता युक्त ऋण योजना (Potential Linked Credit Plan) की लक्ष्य पर चर्चा किया गया। जिलाधीश द्वारा प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र की ऋण उच्च प्राथमिकता के साथ करने हेतु निर्देशित किया। अन्त में जिलाधीश ने बैंकों को निर्देश दिया कि वे समय सीमा के अन्दर योजनाओं के लक्ष्य को पूर्ण करें। मुख्य प्रबंधक (जिला अग्रणी बैंक) बेमेतरा संतोष आयाम के धन्यवाद प्रस्ताव के बाद बैठक समाप्त किया गया।

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395

Related Articles

Back to top button