छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बॉलवुड की वेब सीरिज द क्लू में दुर्ग के कुलविन्दर ने चाने का सशक्त किरदार: Kulwinder of Fort in Ballwood’s web series The Clue played a strong character of Chana

दुर्ग। नगर के जाने माने अभिनेता कुलविंदर सिंह चाने ने बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक विठ्ठल बेतुरकर  द्वारा निर्देशित वेब सीरिज द क्लू में जर्बदस्त भूमिका का निर्वहन किया है। श्री चाने ने बताया कि वे इस सीरिज में हिरोईन अंकिता परमार (तपस्या) के पिता बने है जो अरबपति है। इसके निर्देशक विठ्ठल बेतुरकर इसके पूर्व हिन्दी फिल्म माहेरू एवं दो म्यूजिकल एलबम बार बाला एवं तेरे बिना भी बनाये है जो बहुत ही चर्चित और बहुत लोकप्रिय रहा है। इस फिल्म में अभिनेता अमित डोलावत (टीवी सीरियल स्पाईडर मेन फेम) अंकिता परमार, राजा कापसे, कुलविंदर सिंह चाने, राहुल जैन, विक्रम सिंह, अनुपमा, सुनिता सिंह, सिनी एम पिल्लई, नवीन साहू ने अभिनय किये हैं।
ज्ञातव्य हो कि कुलविंदर सिंह एक्टर बनना चाहते थे लेकिन उनके घर वाले इसके खिलाफ थे। फिर भी वे कैसे भी करके अपने परिवार के लोगों को मनाकर मुंबई गये और वहां स्ट्रगल किये और आज वे बॉलीवुड में अपना स्थान बनाने में कामयाब हो रहे हैं। इससे पहले कुलविंदर हिन्दी फिल्म मोहरा,टीवी सीरियल चन्द्रकांता, बालाजी टेलिफिल्म के क्योंकि सास भी कभी बहु थी, कसौटी जिंदगी की, केसर, काव्यांजलि, कहानी घर घर की सहित कई सीरियलों में कई प्रकार के चरित्र अभिनेता का कार्य कर चुके है।

Related Articles

Back to top button