19 गांव से गुजरेगी कश्मीर कन्याकुमारी फोरलेन

19 गांव से गुजरेगी कश्मीर कन्याकुमारी फोरलेन
अजय शर्मा सब का संदेश जिला ब्यूरो व
संभाग प्रमुख
भारत माला प्रोजेक्ट के अंतर्गत
भू स्वामियों का जमीन अधिग्रहण के लिए चल रही प्रक्रिया
रोड ट्रांसलेशन में आएंगे बलौदा अकलतरा के कई ग्राम
देश की सबसे बड़ी प्रोजेक्ट भारत माला परियोजना में जिले के कुल 19 गांव संपर्क में आ रहे हैं प्रथम चरण में बनाए जा रहे बिलासपुर से उरगा तक 77 किलोमीटर की रिंग रोड में जिले के बलौदा एवं अकलतरा ब्लाक के डेढ़ दर्जन गांव आ रहे हैं सर्वे के अनुसार उक्त मार्ग बनाने के लिए जिस भूमि की आवश्यकता पड़ रही है ऐसे भू स्वामियों के नक्शा खसरा का मिलान किया जा रहा है कुछ किसानों का इसमें रकबा आदि का सही मिलान नहीं होने के कारण कुछ पेंच फंसा हुआ है राजस्व विभाग इस समस्या का निपटारा भी तेजी से कर रही है। भारत माला प्रोजेक्ट के अंतर्गत कश्मीर से कन्याकुमारी तक सड़क बना रही है जिसका अधिकारी एजेंसी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण विभाग को दिया गया है बता दें कि जिले में बिलासपुर से उरगा तक बनाई जा रही 77 किलोमीटर कि इस सड़क में जिले के अकलतरा एवं बलौदा ब्लाक के 19 गांव के जमीन संपर्क में आ रहा है काफी बड़े रकबे का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया भी चल रही है पटवारियों ने गांव से रिपोर्ट बनाकर राजस्व विभाग को सौंप दिया है।जैसे ही जमीन अधिग्रहण का कार्य होगा तो वैसे ही टेंडर निकाला जाएगा उसके बाद सड़क बनाने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जाएगी जिससे लोगों को सड़क की सुविधा प्राप्त होगी। 100 करोड़ से अधिक का मुआवजा बटेगा। भारत माला प्रोजेक्ट में किसानों को करोड़ रुपए से अधिक का मुआवजा मिलेगा इसके लिए विभाग द्वारा सूची तैयार किया जा रहा है बता दें कि कई किसानों की जमीन भी इस पर पड़ रही है।
इन गांव की जमीन आ रही सड़क में अकलतरा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गांव साकर सोनादुला, सोन,चंगोरी,अमलिपली, पीपरदा, चंदनिया एवं बलौदा ब्लाक के अंगार खार, बलौदा बक्सरा कोरबी डोंगरी बछोड हरदी विशाल भिलाई ढोला चारपारा पंटोरा खिसोरा ग्राम संपर्क में आ रहे हैं।