संत गाडगे जयंती कबीरधाम में 28 फरवरी को वन मंत्री को दिया आमंत्रण
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/02/IMG-20210207-WA0014.jpg)
संत गाडगे जयंती कबीरधाम में 28 फरवरी को
वन मंत्री को दिया आमंत्रण
कबीरधाम
कुंडा प्रदेश धोबी समाज के द्वारा राज्य भर में संत गाडगे जयंती के उपलक्ष में संत गाडगे जन्म सप्ताह मनाया जा रहा है जिस के परिपालन में
जिला धोबी समाज द्वारा 28 फरवरी को महा अधिवेशन कबीरधाम में सिविल लाइन स्थित समाज के समुदायिक भवन में आयोजित है। उक्त अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए क्षेत्रीय विधायक वन मंत्री मोहम्मद अकबर को जिले के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर के निर्देशन में आमंत्रण पत्र सौंपा इसी प्रकार से विशिष्ट अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री महेश चंद्रवंशी को आमंत्रण पत्र सौंपा गया वन मंत्री ने समाज के पदाधिकारियों को आयोजन की सफलता के लिए शुभकामना देते हुए कहा अब छत्तीसगढ़ का धोबी समाज की पहचान राष्ट्रीय स्तर से बनने लगी है और ताकत भी बन रही है जिलाध्यक्ष स्वदेश निर्मलकर के नेतृत्व में राजधानी पहुंचे समाज जनों से कहा बहुत अच्छे से कार्य कर रहे हैं आप लोग मगर अलग-अलग नाम से समाज का संगठन बनाकर जनप्रतिनिधियों को दिग्भ्रमित करने वालों से सावधान रहें और उनके परवाह किए बिना सामाजिक नियमावली के तहत समाज का कार्य करें और समाज को आगे बढ़ाएं इस अवसर पर प्रमुख रूप से