नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा
नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल की रिपोर्ट
दुर्ग। नंदिनी थाना पुलिस ने नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को धर दबोचा है । नंदिनी थाना प्रभारी लक्ष्मण कुमेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार 5 फरवरी को नाबालिक प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 3 फरवरी को अपने बहन के लड़के को छोड़ने के लिए उसके घर जा रही थी कि शाम 6:00 बजे आरोपी बल्लू यादव उर्फ छवि यादव रास्ते में मिला, जिसके द्वारा नाबालिग लड़के को डरा धमका कर रोड किनारे बैठा दिया गया और नाबालिक लड़की का हाथ खींचते हुए बीज भंडार के पीछे झाड़ियों में ले जाकर जबरदस्ती बलात्कार किया, परिजनों की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । नाबालिग से बलात्कार किये जाने में मामले में धारा 376 भादवि 6 पास्को एक्ट के तहत अपराध कायम कर आरोपी बल्लू यादव उर्फ छवि यादव पिता मनहरण यादव उम्र 19 वर्ष को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।