कलेक्टर ने भी लगवाया कोरोना वायरस का टीका अब तक जिले में 05 हजार 748 लोगों का टीकाकरण
कलेक्टर ने भी लगवाया कोरोना वायरस का टीका
अब तक जिले में 05 हजार 748 लोगों का टीकाकरण
कांकेर :- कलेक्टर चन्दन कुमार ने आज कोरोना वायरस का टीका लगवाया, जिले में अब तक 05 हजार 748 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। नोवल कोरोना वायरस का टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हुआ था, प्रथम चरण में फ्रंट लाईन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया गया तथा आज से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ राजस्व एवं जेल विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का टीकाकरण शुरू किया गया है। आज कलेक्टर श्री चन्दन कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग, राजस्व एवं जेल विभाग के 634 अधिकारी-कर्मचारी द्वारा नोवल कोरोना का टीका लगवाया गया, जिला चिकित्सालय कांकेर में 89 अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा टीकाकरण करवाया गया। जिले में अब तक 5 हजार 748 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के टीकाकरण के विशेष इंतजाम किये गये थे। स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मानकों का ख्याल रखते हुए प्रवेश एवं निकास द्वार अलग-अलग बनाये गये थे तथा प्रवेश के समय सभी व्यक्तियों का थर्मल स्क्रीनर के माध्यम से टेम्प्रेचर की जांच की जा रही थी तथा प्रवेश के बाद वेटिंग रूम में बैठाने के बाद क्रमशः टीकाकरण कक्ष में ले जाकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा टीकाकरण किया गया। संबंधित व्यक्ति को टीका लगने के बाद निगरानी कक्ष में आधा घंटा रखा गया, तद्पश्चात उन्हें बाहर भेजा गया और निकास के समय भी उनका थर्मल स्क्रीनर से टेम्प्रेचर की जांच की गई। जिन व्यक्तियों का आज टीकाकरण किया गया, उन्हें 28 दिन बाद पुनः टीकाकरण के लिए बुलाया गया है।
टीकाकरण के समय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एल. उईके, सिविल सर्जन डाॅ. आर.सी. ठाकुर, डीपीएम डाॅ. निशा मौर्य, सहित सभी वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद थे।