छत्तीसगढ़ महिला पुरुष मध्याह्न भोजन रसोईया श्रमिक संघ जिला दंतेवाड़ा ने सौपां मांग पत्र
छत्तीसगढ़ महिला पुरुष मध्याह्न भोजन रसोईया श्रमिक संघ जिला दंतेवाड़ा ने सौपां मांग पत्र
कंकेर-छत्तीसगढ़ महिला पुरुष मध्याह्न भोजन रसोईया श्रमिक संघ जिला दंतेवाड़ा के द्वारा सर्किट हाउस दंतेवाड़ा में दिनांक 31.01.2021 दिन रविवार को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा गया है इस दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज जी एवं बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी जी तथा दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा जी, छबींद कर्मा, दिपक बंटी कर्मा के द्वारा रसोईया श्रमिकों को समर्थन देते हुए कहा कि रसोईयाओं के मांगों को जल्द पूरा किया जाए । इस माननीय मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इन मांगों को जल्द पूरा करने शिक्षा विभाग एवं वित्त विभाग के अधिकारियों को समझाइश दी गई है इस दौरान जिला अध्यक्ष हेमंत नाग एवं जिला सचिव दिनेश ठाकुर, ब्लाक अध्यक्ष चैन सिंह ठाकुर, दंतेवाड़ा ब्लाक अध्यक्ष मुंशी राम कुड़ियाम, ब्लाक अध्यक्ष शंकर लाल नाग, कुआकोंडा ब्लाक अध्यक्ष जयलाल ठाकुर, कटेकल्याण आयती मंडावी, फुलमती ठाकरे, दयामनी सुभाषनी, सुशिला, देवकी आदि रसोईया श्रमिक संघ के सदस्य उपस्थित थे ।
उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ महिला पुरुष मध्याह्न भोजन रसोईया श्रमिक संघ कांकेर अध्यक्ष टी.आर. बघेल ने दी ।