Uncategorized

ब्लाक कांग्रेस कमेटी कार्यालय बोड़ला द्वारा आज महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाया गया


बोड़ला: ब्लाक कांग्रेस कमेटी कार्यालय बोड़ला द्वारा आज महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाया गया इस मौके पर पूरा देश बापू को याद कर रहा है आज 30 जनवरी को महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि मनाया गया इस अवसर परअपने संबोधन में *ब्लॉक अध्यक्ष पीताम्बर वर्मा जी* सहित अन्य अतिथियों ने कहा कि पूरा देश बापू को याद कर रहा है, 30 जनवरी को 1948 को नाथूराम गोडसे ने बापू को गोलियों से छलनी कर दिया। महात्मा गांधी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार आज भी हमें आगे बढ़ने और कुछ अच्छा कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी गण महात्मा गाँधी जी के तैल चित्र में गुलाल,फूल, माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना किया गया। इस कार्यक्रम मेंउपस्थित *श्री पीताम्बर वर्मा जी ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बोड़ला*,श्री मनमोहन अवस्थी जी,श्री अमरसिंह वर्मा जी जिलाध्यक्ष सरपंच संघ कबीरधाम,श्री छबि लाल वर्मा जी महामंत्री बोड़ला,श्रीमती सावित्री रामचरण साहू जी,अध्यक्ष नगर पंचायत बोड़ला,श्री तुलसी पटेल जिला उपाध्यक्ष कबीरधाम,श्री रामचरण साहू,श्री परमेश्वर मानिकपुरी,दीपक मागरे,विसर्जन धुर्वे, राजकुमार मेरावी, गोरे लाल चन्द्रवंशी सरपंच, अमित वर्मा,राजेंद्र साहू सरपंच,इसराइल खान सरपंच,कृतिका कश्यप, शमशाद बेगम,सन्तोसी साहू,ओमप्रकाश शर्मा, भरत गुप्ता सूरज वर्मा एवं समस्त कांग्रेस के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे

बापू के सपनों को फिर से सजाना है,
देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है,
बहुत गा लिए हमने आजादी के गाने,
अब हमें भी देशभक्ति का फर्ज निभाना है।

सीधा साधा वेश था,
ना कोई अभिमान,
खादी की एक धोती पहने,
बापू की थी शान।

Related Articles

Back to top button