खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग में पहली बार जगार मेला का होने जा रहा है आयोजन, For the first time Jagar Mela is going to be organized in the fort

1 फरवरी से मेला का होगा शुभारंभ
दुर्ग  / जागृति महिला समिति द्वारा आयोजित कलाकृति जगार मेला का आयेाजन आगामी 1 फरवरी से 17 फरवरी तक समृद्धि बाजार के समीप बारह ज्योतिलिंग एवं शीतला मंदिर प्रांगण में होने जा रहा है। जागृति महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती रेहाना परवीन ने बताया कि प्रदर्शनी का उदघाटन संभवत: मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल एवं दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा तथा महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा किया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि जगार मेला अब तक रायपुर एवं अन्य जगहों पर ही लगती थी लेकिन दुर्ग में पहली बार जगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस जगार मेला और प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के शिल्प एवं कलाकृतियों के अतिरिक्त देश के भिन्न भिन्न प्रांत के शिल्प एवं हाथ करघा उत्पादों का प्रदर्शन किया जायेगा, जिसमें इस जगार मेला में आने वाले लोग खरीद सकते हैं। विगत चार साल से जागृति महिला समिति द्वारा इसी स्थान पर इस मेला का सफल आयोजन करते आ रही है। जिसमें दुर्ग वासियों का इस मेला में बहुत ही बढिया प्रतिसाद मिलता रहा है। मेला के संयोजक  सुजाअत अली और श्रीमती रेहाना परवीन ने आगे बताया कि इस बार 1 फरवरी से लगने वाले इस जगार मेला में बनारस का वस्त्र, भागलपुर का शिल्प, पंजाब की फुलकारी मेरठ की खादी, भदोही का कारपेट, नागालैण्ड का ड्राई फ्लावर्स, लखनऊ की चिकनकारी, सहारनपुर का क्राफ्ट शिल्प, राजस्थान एवं पटियाला की जुती, सीतापुर की दरियां, हाथ से बुनी बंगाल की कसीदाकारीकृत वस्त्र, विशेषकर काश्मीर की पसमीना शॉल एवं ड्रेस मटेरियल, छत्तीसगढ का ढोकरा शिल्प एवं कई प्रकार के उत्पाद मेला में आकर्षण का केन्द्र रहेगा। इसके अतिरिक्त मेला में आने वाले लोगों के लिए मथुरावासी चाट तथा नमकीन, राजस्थानी चूरण एवं कई प्रकार के टेस्टी चटनी और आचार सहित अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध रहेगी। मेला में प्रतिदिन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया है जिसको क्षेत्रीय एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। श्रीमती रेहाना परवीन ने आगे बताया कि इस मेला के आयेाजन में हिन्दु शक्ति सेवा संगठन छ.ग., 12 ज्योतिलिंग सेवा समिति, लोक कलाकार छ.ग. महासंघ का विशेष रूप से सहयोग मिल रहा है ।

Related Articles

Back to top button