देश दुनिया

नेताजी ने “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” का नारा देकर देश के युवाओं में क्रांति की अलख जगाकर प्रेरित : बलोरिया

नेताजी ने “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” का नारा देकर देश के युवाओं में क्रांति की अलख जगाकर प्रेरित : बलोरिया

मोदी सरकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना रही है। इस मौके पर गांधी नगर विधानसभा के क्षेत्र सतवारी मंडल द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेताजी अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगाए। जिसमे भाजपा के वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह बलोरिया मुख्य रूप से उपस्तिथ थे। बलोरिया ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि नेताजी ने “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” का नारा देकर देश के युवाओं में क्रांति की अलख जगाकर प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान ब्रिटिश सरकार ने उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज किए। नतीजा ये हुआ कि नेताजी को अपने जीवन में कई बार जेल जाना पड़ा। वह एक ऐसे महान क्रांतिकारी थे जिनके विचार से देश सदा सर्वदा प्रेरित होता रहेगा। उन्होंने कहा कि नेताजी के कारण ही अंग्रेजों को भारत के आगे झुकना पड़ा और स्वतंत्र करने के लिए बाध्य होना पड़ा। नेताजी का जीवन प्रत्येक भारतीय के लिये प्रेरणास्रोत है। देश को आजादी दिलाने में नेताजी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर मंडल के महामंत्री ज्योति प्रकाश शर्मा, मंडल के उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, एस सी मोर्चा महामंत्री राकेश संग्राल, भाजपा नेता अभिनन्दन शर्मा, ओम नाथ, किसान मोर्चा सचिव मुल्ख राज, युवा मोर्चा कार्यकर्ता सनी शर्मा, आदित्य शर्मा, साहिल जम्वाल, कवलजीत सिंह, भानु प्रताप, दिग्विजय सिंह व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button