छत्तीसगढ़
राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर
राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर
नारायणपुर 23 जनवरी 2021 – कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने प्राकृतिक आपदाओं से हुई दुर्घटनाओं के कारण पीड़ित परिवार को शासन द्वारा प्रदत्त की गई शक्तियों को उपयोग करते हुए आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की मंजूरी दी है। कलेक्टर श्री साहू ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए नारायणपुर विकासखंड के ग्राम छिनारी निवासी श्रीमती सुकदाय पोटाई पति श्री चमरू पोटाई एवं ग्राम टेमरूगांव निवासी कुमारी सामबती पिता श्री चन्दर की मृत्यु जहरीले सर्प काटने के कारण हुई थी। जिसके कारण परिवार को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार नारायणपुर को उक्त सहायता राशि का चेक संबंधित हितग्राही को 1 सप्ताह के भीतर सौंपने के निर्देश दिये हैं।