महात्मा गांधी जी के 150 वीं जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण युवाओं ने किया स्वच्छता
महात्मा गांधी जी के 150 वीं जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण युवाओं ने किया स्वच्छता
कवर्धा, 23 जनवरी 2021। नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत के संयुक्त तत्वाधान में श्री सौरभ कुमार निषाद जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के कुशल मार्गदर्शन में विकासखंड पंडरिया के ग्राम खम्हरिया में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक परसोत्तम निर्मलकर के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें जय महामाया नव युवा मंडल खम्हरिया के युवा साथियों ने अधिक संख्या में भाग लिया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में शामिल हुए श्री सेवाराम कुर्रे अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत पंडरिया, श्री मोहन कुर्रे जनपद सदस्य प्रतिनिधि माकरी, यशवंत चंद्राकर उपस्थित थे। सेवाराम कुर्रे जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सभी युवाओं को स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए कहा सबसे पहले अपने आप को स्वच्छ रखें। स्वच्छता अभियान लगातर शासन प्रशासन और समाजिक संगठन के द्वारा जन जागरूकता फैलने व स्वच्छता अभियान चलाया करने का कार्य किया जा रहा है। हमें हर दिन अपने घर व घर के आस पास, गांव के सार्वजनिक स्थलों, नदी, तलाब, नल, गांव के गलियों, नालियों कि सफाई समय-समय पर करते रहना चाहिए ताकि गंदगी न फैले। हमेशा हमारा गांव घर स्वच्छ व शरीर स्वस्थ रहें। इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में युवा मंडल से दिनेश कुमार निर्मलकर, अंजू रजक, रोहित निर्मलकर, मनोहर निषाद, भागवत निर्मलकर, दीपेश श्रद्धानंद, पात्रे निर्मलकर, नागेश्वर मनहर, विजय चंद्राकर, संजू चंद्रवंशी, राजेश्वर निषाद, कुलदीप रजक, सूर्या निर्मलकर, शनिदेव मनहर, संजय चंद्राकर, पप्पू गोस्वामी, संतोष, देव प्रसाद निर्मलकर , आशीष निर्मलकर उपस्थित थे।