छत्तीसगढ़
बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के देऊरगांव मौहाभाठा निवासी नीलेश चौबे का निधन
बेमेतरा:साजा विधानसभा क्षेत्र के देऊरगांव-मौंहाभाठा निवासी निलेश चौबे का हार्ट अटैक से शनिवार शाम को निधन हो गया। पारिवारिक सदस्यों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई में शाम 6 बजे उन्हे हार्ट अटैक आया,सेक्टर 9 हास्पिटल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उन्होने अंतिम सांस ली। वे पवन चौबे के पुत्र व मनोज व संदीप चौबे के भाई थे। दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के महामंत्री थे। काफी सरल स्वभाव के निलेश के असामयिक निधन की खबर से सभी स्तब्ध है।
गृहग्राम देऊरगांव में 24 जनवरी दोपहर 12 बजे होगा प्रवक्ता नीलेश चौबे का अंतिम संस्कार.मौत की खबर के बाद मरर्च्यूरी पहुंचे गृहमंत्री साहू और कांग्रेस नेता
=====
संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784