Uncategorized

महेश चंद्रवंशी के प्रयास से जगी बेदखली से प्रभावित कुंडा के पीड़ित दुकानदारों की उम्मीदे


प्रभावित दुकानदारों की व्यवस्थापन को लेकर श्री चंद्रवंशी ने कलेक्टर से की चर्चा

कवर्धा। विकासखण्ड पंडरिया के ग्राम कुंडा में विगत दिनों फुटकर व्यापारियों के खिलाफ ग्राम पंचायत द्वारा चलाए गए बेदखली अभियान के बाद पीड़ित दुकानदारों कि मांग पर पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी ने उन्हें बड़ी राहत दी है। जिसके बाद पीड़ित व्यापारियों ने श्री चंद्रवंशी से मुलाकात कर उनके के प्रति आभार व्यक्त किया है। दरअसल कोरोना संक्रमण काल के मारे ग्राम कुंडा के फुटकर व्यापारियों के ऊपर उस समय गाज सी गिर गई जब विगत 16 जनवरी को स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा बस स्टैंड सहित बाजार क्षेत्र में वर्षों से अपनी रोजी रोटी चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे फुटकर व्यापारियों के खिलाफ बेदखली अभियान चलाकर उनकी दुकानें हटवा दी। ग्राम पंचायत की इस कार्यवाही के बाद पीड़ित दुकानदारों के हाथ से रोजी रोटी का साधन छिन गया और वह पूरी तरह सड़क पर आ गए थे। व्यापारियों ने अपनी इस गंभीर समस्या व पीड़ा को गत शुक्रवार के दिन कुंडा पहुंचे सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग महेश चंद्रवंशी के सामने व्यक्त की, जिस पर श्री चंद्रवंशी ने गंभीरता और सहानुभूति दिखाते हुए तत्काल जिला प्रशासन की मुखिया कलेक्टर रमेश शर्मा से दूरभाष पर चर्चा की तथा प्रभावित दुकानदारों को उचित व्यवस्थापन देने के संबंध में विस्तृत चर्चा की। इस चर्चा के उपरांत कलेक्टर ने प्रभावित दुकानदारों को उचित व्यवस्थापन देने का आश्वासन दिया है। बताया जाता है कि श्री चंद्रवंशी की इस पहल के बाद अब प्रभावित दुकानदारों को भी उम्मीद है कि उनका व्यवसाय जल्द ही एक बार फिर पटरी पर आ जाएगा और उनकी रोजी-रोटी की समस्या सुलझ जाएगी। जानकारी के मुताबिक पीड़ित दुकानदारों ने पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी के द्वारा किए गए इस प्रयास व संवेदनशीलता कि सराहना तथा प्रसन्नता करते हुए शनिवार को उनसे सौजन्य मुलाकात कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। शुक्रवार को कुंडा पहुंचे श्री चंद्रवंशी के साथ जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी राधेलाल भास्कर, उत्तरा दिवाकर, राम कुमार ठाकुर, गौतम शर्मा, अतुल तिवारी, दिनेश कोशारिया, पालेश्वर चंद्राकर, छन्नू कश्यप राजू चंद्रवंशी चतुरानंद बैस, जीतू सिंह ठाकुर, पितेसा सिंह परमार, ओम कौशिक, हेमराज कौशिक, आरती सुमन, रोमी खनूजा, प्रदीप रजक, बाबूलाल रजक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button