BEMETARA:डीईओ बेमेतरा द्वारा गठित जांच समिति ने सौपा प्रतिवेदन

माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर में विभाग द्वारा सत्यापन पर निकला 12 वी की अंक सूची फर्जी*
अक्टूबर 2019 में चीफ सेक्रेटरी से की गई थी शिकायत*
*सोलह माह बाद भी नही हुई है कार्यवाही*
*इन पर कार्यवाही से जिले में एक बार फिर मचेगी खलबली*
=====
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के साजा विकासखंड में कार्यरत रोहणी झा और डामेश्वरी निषाद सहा शिक्षक पंचायत के पुनर्नियुक्ति को आधार बनाकर पूरे बेमेतरा जिले में सैकड़ो फर्जी शिक्षाकर्मियों को पुनर्नियुक्ति किया गया था पुनर्नियुक्ति में हाई कोर्ट के आदेश का हवाला दिया गया था जबकि हाई कोर्ट का आदेश ऐसा नही था उसमें बर्खास्तगी में धारा 07 का पालन नही किये जाने का उल्लेख था अब शिक्षा विभाग इसकी जांच करा रही है जिसमे उक्त शिक्षकों का 12 वी प्रमाण पत्र माध्यमिक शिक्षा मंडल से सत्यापन कराए जाने पर फर्जी साबित हो चुका है डीईओ द्वारा गठित जांच समिति ने अपना जांच प्रतिवेदन डीईओ बेमेतरा को सौप चुकी है अब डीईओ कब इन पर कार्यवाही कर रही है वो देखने वाली बात होगी इन पर कार्यवाही से एक बार फिर बेमेतरा जिले में खलबली होगी क्योंकि इनकी नियुक्ति को ही आधार बनाकर पूरे जिले में सैकड़ो फर्जी शिक्षाकर्मियों को नियुक्ति दी गई थी इस पर कार्यवाही के बाद शेष पुनर्नियुक्त हुए शिक्षकों पर भी कार्यवाही होने की उम्मीद है
=============
संजु जैन
सबका संदेश न्युज
बेमेतरा,देवरबीजा
7000885784