छत्तीसगढ़

हमर अंगना (घरेलु हिंसा के प्रयास) योजनान्तर्गत किया गया शिविर का आयोजन

हमर अंगना (घरेलु हिंसा के प्रयास) योजनान्तर्गत किया गया शिविर का आयोजन  

कवर्धा, 19 जनवरी 2021। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जा रहे अभियान हमर अंगना विषय पर 18 जनवरी  को ट्रांसपोर्ट नगर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित आमजन को हमर अंगना विषय से संबंधित कानूनी जानकारी तथा घरेलु हिंसा से शिकार हो रही जागरूक करने के उद्देश्य से घरेलु हिंसा के पांच हिस्से शारीरिक हिंसा, लैंगिग हिंसा, मौखिक एवं भावनात्मक दुर्व्यवहार, आर्थिक बल प्रयोग एव ंदहेज संबंधित उत्पीड़न के बारे में बताया गया। साथ ही घरेलु हिंसा से महिलाओं के संरक्षण अधिनियम 2005 के बारे में बताया गया। घरेलु हिंसा के रोकथाम को लेकर किस प्रकार शिकायत दर्ज कराई जाए इसकी जानकारी दी गई। शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अन्य विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। आयोजित शिविर में इस स्थापना के अन्तर्गत पदस्थ पी.एल.व्ही श्रीमती प्रभा गहरवार, श्रीमती कल्याणी साहू उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button