Uncategorized

कोंडागांव: सीमावर्ती सुदूर वनांचल ग्राम नालाझर के ग्रामीणों ने पहली बार देखा किसी कलेक्टर को

कलेक्टर ने समस्याओं को धैर्य से सुनकर, निराकरण करने के लिए किया आष्वस्त


कोण्डागांव । विकासखण्ड केशकाल के ग्राम पंचायत कोहकामेटा के आश्रित बीहड़ ग्राम नालाझर के ग्रामीणों की सड़क, विद्युत जैसी मांगो शीघ्र पूरी होंगी। विकास की बाट जोहते इस ग्राम में दिनांक 15 दिसम्बर को कलेक्टर नीलकंठ टीकाम द्वारा किया गया, आकस्मिक दौरा ऐतिहासिक बन गया। इस ग्राम में लगभग 40 परिवार निवासरत है, जिन्होंने पहली बार अपने जिले के कलेक्टर को अपने समक्ष पाया। इस क्रम में जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम सर्वप्रथम ग्रामीणों से मिले। तत्पश्चात उनके द्वारा प्राथमिक शाला नालाझर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने बच्चो में शिक्षा गुणवत्ता कक्षावार सभी विषयों के प्रश्न बच्चो से पूछा, जिसका बच्चो द्वारा सही व सन्तोषप्रद उत्तर भी दिया गया। कलेक्टर से ग्रामवासियो की चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने विद्युत, सड़क मार्ग की मांग से जिला कलेक्टर को अवगत कराया। साथ ही ग्रामीणों ने यह भी बताया कई वर्षों से गांव में पढ़ने वाले बच्चों का जाति निवास आय नही बन पा रहा था । लेकिन जिला कलेक्टर के प्रयासों से उक्त गांव के सभी ग्रामीणों के जाति निवास आय अब बन गये है। साथ ही अब वनभूमि पट्टा को भी बदल कर राजस्व पट्टा भी दिया जा रहा है। इस दौरान केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य टीम द्वारा ग्राम नालाझर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया गया। जहां ग्राम की सभी लोगों का स्वास्थ्य की जांच की गई।

 इस दौरान तहसीलदार राकेश साहू ,जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी भुनेश्वर राज , बीआरसी प्रकाश साहू, बीएमओ डॉ. डीके बिसेन, आरईएस एसडीईओ विनय वर्मा, सरपंच सतेंद्र भेड़िया सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। 

सबका संदेस, कोंडागांव ब्यूरो 94244 98008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button