छत्तीसगढ़बेमेतरा

लक्ष्य फाउंडेशन ने मनाया सेना दिवस, Lakshya Foundation celebrated Army Day

छत्तीसगढ़ / बेमेतरा को फौजी जिला बनाने का लक्ष्य रखने वाले लक्ष्य फाउंडेसन ने 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाया। भारतीय सेना के 73 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सुबह 6 बजे “लक्ष्य” के संस्थापक पवन वर्मा और सदस्यों द्वारा 20 किलोमीटर का जोश रन रखा गया । जिसमे 40 युवाओं ने भाग लिया, जोश रन को शुरुवात ग्राम सिंघनपुरी के फौजी सूबेदार श्री हरीश अवस्थी ने झंडा दिखाकर रवाना किया। सभी युवा देश भक्ति से ओत प्रोत होकर कदम से कदम मिलाकर दौड़ते हुए 20 किलोमीटर दौड़ को मात्र 2 घंटे में पूरा कर लिए। रास्ते पर सुबह व्यायाम के लिए निकले बेमेतरा, मोहभट्ठा, और बावामोहतरा के नागरिकों ने तालियां बजाकर दौड़ में भाग लिए युवाओं का हौसला बढ़ाया और  रास्ते भर जय हिंद ले नारे लगाए। दौड़ की टुकड़ी को प्रथम पंक्ति में “लक्ष्य” के मणिप्रकास और मैराथन रनर बिरेन्द्र टंडन नेतृत्व कर रहे थे। जोश रन को सभी प्रतिभागी बिना किसी परेशानी के जयस्तंभ चौक पहुंच कर पूरा किया और बेमेतरा के बहुचर्चित व्यक्तित्व फौजी भूपेन्द्र सिंह चौहान के कमांड पर भारतीय फौजियों के सम्मान में उच्च स्वर में राष्ट्रगान गाए।  भारतीय सेना दिवस के अवसर पर फौजी भूपेन्द्र सिंह चौहान ने युवाओं को संबोधित किया और भारतीय सेना दिवस के बारे में बताया कि 15 जनवरी को आर्मी डे मनाने के पीछे दो बड़े कारण हैं। पहली ये कि 15 जनवरी 1949 के दिन से ही भारतीय सेना पूरी तरह ब्रिटिश थल सेना से मुक्त हुई थी। और दूसरी यह कि इसी दिन जनरल के एम करियप्पा को भारतीय थल सेना का कमांडर इन चीफ बनाया गया था। इस तरह जनरल करियप्पा लोकतांत्रिक भारत के पहले सेना प्रमुख बने थे।  इस दिन दिल्ली की इंडिया गेट पर बनी अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है। साथ ही शहीदों की विधवाओं को या परिवार वालों को सेना मेडल और अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है। इंडियन आर्मी का गठन 1776 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने कोलकाता में किया था। वर्तमान में भारतीय आर्मी के 53 कैंटोनमेंट और 9 आर्मी बेस हैं। भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य के बखान के लिए शब्दों से व्याख्या कम होगी ।

Related Articles

Back to top button