16 से शुरू होगा टीकाकरण, वैक्सिन की पहली खेप में जिले को प्राप्त हुई 3 हजार 750 डोज
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG-20210114-WA0404.jpg)
कोण्डागांव। जिला मुख्यालय में 14 जनवरी को सफलता पूर्वक कोरोना वैक्सीन रायपुर से पहुचने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बैंड बाजा के साथ स्वागत के बाद वैक्सीन वाहन को वैक्सीन रूम तक पहुंचाया गया। जिसके बाद सीएमएचओ डॉ टीआर कुवंर द्वारा वैक्सीन को कोल्ड चैन बाॅक्स से वैक्सीन निकाल कर सुरक्षा पूर्वक रेंफिजरेटर में वैक्सीन शाखा में रखा गया है।
टीकाकरण का कार्य 16 जनवरी से पूरे देश मे प्रारंभ किया जाना है। सर्वप्रथम कोरोना से जंग में कोरोना वारियर्स के रूप में प्रथम पंक्ति में खड़े स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, मितानिनों, आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उक्त वैक्सीन लगाया जायेगा। टीकाकरण हेतु जिले में 20 टीकाकरण सत्र बनाया गया है। टीकाकरण का कार्य सर्वप्रथम 16 जनवरी को जिला अस्पताल कोण्डागांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसगांव में किया जायेगा। इस क्रम में विकासखंड कोण्डागांव में कोण्डागांव, दहिकोंगा, मर्दापाल, बयानार, चिपावण्ड, विकासखण्ड केशकाल अतंर्गत केशकाल, बहीगांव, अडेंगा, धनोरा, विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत विश्रामपुरी, बांसकोट, विकासखण्ड माकड़ी अंतर्गत माकड़ी, अनतपुर, शामपुर, रांधना, विकासखण्ड फरसगांव अंतर्गत फरसगांव, लंजोड़ा, बड़ेडोंगर, कोनगुड़ में 16 जनवरी के पश्चात केंप लगाकर टीकाकरण किया जायेगा।
कोविड-19 वैक्सीन के इस संबंध में सीएचएमओ ने बताया कि वर्तमान में मात्र 3,750 डोज प्राप्त हुए हैं, इन्हें राज्य शासन के निर्देशानुसार कोरोना से लड़ाई में प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को लगाया जायेगा। हमारे जिले में वैक्सिन बैंक में 1 लाख डोज रखने की क्षमता है। जो आगे जाकर बढ़ाई भी जा सकती है।